आ गया वोल्टरमैन स्मार्ट वॉलेट, तुरंत पकडा जाएगा पर्स चोर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 3:46 PM (IST)

धीरे-धीरे ही सही पर तकनीक काफी आगे पहुंच चुकी है। आज हम तकनीक के कारण इतने आगे जा चुके हैं कि अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। वहीं कुछ मामलों में हम थोड़े पीछे हैं। पॉकेट चोर जोकि है तो बहुत छोटी समस्या लेकिन काफी जटिल है। आपने अक्सर किसी न किसी से सुना होगा कि आज मेरा वॉलेट या पर्स चोरी हो गया हैं। फिलहाल आप की इस जटिल समस्या का समाधान निकल चुका है। यह वोल्टरमैन एक पावरबैंक और वाई-फाई हॉटस्पॉट के रूप में काम करने के अलावा, स्मार्ट वॉलेट में कुछ सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। आप इस वॉलेट को अपने स्मार्टफोन के साथ भी जोड़ सकते हैं। इस पर्स में आप कैमरा, जीपीएस ट्रैकिंग क्षमताओं को जोड़ने, स्मार्ट पर्स आपके लिए हम मामले में काफी सुविधाजनक हैं। वोल्टरमैन आपको दोनों सुविधाओं वॉलेट या फोन डिजाइन में उपलब्ध है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस वॉलेट का सबसे खास भाग है इसका कैमरा। अगर आपका पर्स गलती से चोरी हो जाता है तो ‘लॉस्ट मोड’ में रखने से चोर जैसे ही पर्स को खोलेगा तो उस कैमरे में उस व्यक्ति की तस्वीर आ जाएगी जिससे चोर तक पहुंचने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे