कपूर खानदान में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं रणबीर, इस कक्षा में पिता, दादा फेल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 सितम्बर 2017, 5:07 PM (IST)

बॉलीवुड में अपने एक दशक लंबे करियर में काफी सफलता और शोहरत हासिल कर चुके है।रणबीर कपूर एक एक्टर बनेंगे इस बारे में लंबे वक्त तक उन्हें खुद को भी अंदाजा नहीं था। स्कूल टाइम तक उनकी जिंदगी किसी आम बच्चे की तरह ही चल रही थी। अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा बचपन में वह पढ़ाई में इतने कमजोर थे कि उनकी मां नीतू कपूर उनके पिता से उनकी शिकायत करने की धमकी देती थी।


परिणाम घोषित होने के समय मेरी मां स्कूल आया करती थी। मैं माफी मांगता था और कहता था कि मैं कठिन परिश्रम करूंगा, अच्छे नंबर लाऊंगा और किसी भी विषय में फेल नहीं होऊंगा। मां कहा करती थी कि रिपोर्ट कार्ड में उन्हें लाल रेखा दिखी तो वह डैड से कह देंगी। मैं रोने लगता था क्योंकि मैं उनसे बहुत डरता था।’
एक्टिंग की राह से उनका मुड़ना तब और ज्यादा सुनिश्चित हो गया जब रणबीर ने बोर्ड परीक्षा पास की तो उनका पूरा परिवार दंग रह गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया सूत्रों के मुताबिक रणवीर ने कहा कि ‘मेरे परिवार का पढ़ाई-लिखाई का इतिहास बहुत अच्छा नहीं है। मेरे पिता 8वीं कक्षा में फेल हो गए थे। मेरे चाचा 9वीं फेल हैं और मेरे दादा 6वीं क्लास तक ही पढ़े थे तो इस तरह से कहा जाए तो मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा सदस्य हूं।’

बताया जाता है कि अपने दम पर ऊंची उड़ान भरने के लिए रणबीर जब भारत वापस आए तो वह अपने घर नहीं गए, बल्कि संजय लीला भंसाली के दफ्तर जा पहुंचे और अपना सीवी देकर उनसे काम मांगा। रणबीर को संजय ने ब्लैक फिल्म में असिस्टेंड डायरेक्टर का काम दे दिया।
रणबीर ने अपना डेब्यू भी संजय की ही फिल्म से किया। रणबीर के फिल्मी करियर की बतौर अभिनेता शुरूआत फिल्म ‘सांवरिया’ से हुई।

ये भी पढ़ें - Shocking: सैफ की बेगम को अमिताभ बच्चन ने जबरन किया Kiss, फिर क्या हुआ?