अनोखी रस्म: शादी के 3 दिन बाद तक वर-वधू नहीं जा सकते हैं टॉयलेट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 जुलाई 2017, 11:22 AM (IST)

दुनिया में अलग-अलग देशों में लोगों के रीति रिवाज परंपराएं औऱ रस्में ऐसी है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कुछ ऐसा ही देखा गया इंडोनेशिया में। दरअसल यहां टीडॉन्ग समुदाय के लोग शादी को लेकर अनोखे रीति रिवाज का पालन कर रहे हैं।



यहां वर और वधू शादी के करीब 3 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते हैं। जी हां ये सौ फीसदी सच है, इन लोगों का मानना है कि अगर हम लोग शादी के 3 दिन बाद तक टॉयलेट का यूज करेंगे तो उन्हें बुरी नजर लग जाएगी। इसके अलावा हो सकता है उनकी नई नवेली शादी भी टूट जाए या दोनों में से किसी एक की मौत भी हो सकती है।



इन्हीं सब दुष्परिणामों से बचने के लिए इन लोगों ने ये कदम उठाया है। इस नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए 3 दिनों तक कम से कम खाना दिया जाता है।ताकि टॉयलेट जाने की जरूरत कम से कम पड़े।



जानकारी के मुताबिक इन लोगों की परम्पराएं बिल्कुल जुदा है, शायद इसका पालन करना आज की युवा पीढ़ी के लिए काफी मुश्किल है।लेकिन फिलहाल ये समुदाय पूरी तत्लीनता से इन रिवाजों का पालन कर रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे