फटी एडियों को कहे बॉय-बॉय

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 5:03 PM (IST)

अक्सर लोग पैरों की तरफसे लापरवाह रहते हैं जबकि इनकी देखभाल भी चेहरे की देखभाल की तरह ही जरूरी है। एडी फटना भी पैरों की गंभीर समस्या है। एडियों फटने के कई कारण हो सकते हैं। एडियों की सफाई न होना, जूते का उपयोग न करना आदि। नंगे पांव घूमने से उन पर धूल मिट्टी जम जाने से, वहां की त्वचा कठोर हो जाती है। फलस्वरूप रक्त संचार ठीक से न होने से, पौष्टिक तत्वों की कमी होने तथा पाचन शक्ति की कमी से एडियां फट जाती हैं। शीतकाल में बदलते मौसम से त्वचा के शुष्क होने के कारण चिकनाई के अभाव से तथा शरीर की भीतरी उष्मा तथा शरीर में कैल्शियम की कमी से भी एडियां फट जाती हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रात को सोते समय पैरों को गर्म पानी से धोकर दो छोटा चम्मच ग्लिसरीन में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर, फटी एडियों पर पांच मिनट मालिश करें।

ये भी पढ़ें - सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए

मलाई में थोडी सी हल्दी मिलाकर पैरों पर मलें, इससे पैरों का कालापन दूर होकर पैरों की सौंदर्य वृद्धि होती है और साथ ही नाखूनों के किनारे बैठे धूल कण साफ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला

हर रोज वैसलीन लगानी जरूरी है। वैसलीन में अगर मधुमक्खी के छत्ते का मोम मिलाकर लगाया जाए, तो आराम शीघ्र मिलेगा।

ये भी पढ़ें - डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें

रात को सोते समय मलाई में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर एडियों पर एक-दो मिनट मालिश करें, इससे एडियों नहीं फटेंगी।

ये भी पढ़ें - रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें