चाहिए खिली-खिली त्वचा, तो जरूर पढें इसे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 जुलाई 2017, 5:14 PM (IST)

सुंदर, चमकीली और स्वस्थ त्वचा हर किसी का मन मोह लेती है। हर औरत की यही तमन्ना होती है कि वह हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहे। इसलिए आइस क्यूब्स से स्किन को फ्रेश और ब्यूटीफुल भी बनाते हैं। कैसे! आइए जानते हैं-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तेज धूप के कारण यदि आपकी स्किन टैन हो गई है या त्वचा में जलन की शिकायत है, तो तुरंत प्रभावित जगह पर बर्फ लगाएं। ऐसे करने से कूलिंग का एहसास होगा और टैनिंग से भी मुक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें - ये है इंडिया के सबसे रोमांटिक बीच रिसोर्ट

अगर फेस पर पिंपल्स से परेशान हैं तो रोजाना एक आइस क्यूब चेहरे पर दस मिनट तक घुमाएं, ऐसे करने से त्वचा के बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा खुलकर सांस लेती है, जिससे त्वचा स्वस्थ और पिंपल्स फ्री बनी रहती है।

ये भी पढ़ें - तो ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन वाटर पार्क

मेकअप उतारने के बाद भी चेहरे पर आइस क्यूब्स जरूर घुमाएं। ऐसा करनेसे केमिकल युक्त मेकअप से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होतीं।

ये भी पढ़ें - गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल

मेकअप करने से पहले कुछ बर्फ के टुकडें लें और उन्हें कॉटन के कपडे में बांधकर पूरे चेहरे पर घुमाएं। इससे न सिर्फ फ्रेशनेस का एहसास होगा, बल्कि मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।

ये भी पढ़ें - प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स