महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 जुलाई 2017, 12:45 PM (IST)

रेवाड़ी। किसी परिवार में अचानक एेसी खुशियां आ जाए जो संभाले ही नहीं संभले तो इसे क्या कहा जाए। एेसी ही खुशिया रेवाड़ी जिले के जैनाबाद में रहने वाले गाड़ियां लुहार परिवार के यहां आई। गाड़ियां लुहार पवन की पत्नी ने अस्पताल में चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया।
लोहा कूटकर अपने परिवार का गुजारा चलाने वाले पवन की पत्नी गूजरी को डिलीवरी के चलते नारनौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया।बच्चो के जन्म के बाद परिवार के लोगो में बेहद खुशी है। नवजात बच्चो के परिजनों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें खुशी तो है लेकिन परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। परिजनों ने कहा कि बच्चो की परवरिश में कोई कमी नहीं रहने देंगे। चिकित्सकों का कहना है कि यह डिलीवरी वक्त से पहले हुई है। इसलिए नवजात शिशुओं को अभी एक माह चिकित्सको की देखरेख में रखने की जरूरत है। आपको बता दें कि गूजरी पहले से 3 साल की एक बेटी की मां है और यह उसकी दूसरी डिलीवरी है। डाक्टरों के अनुसार एेसा बहुत कम होता है। बच्चों का वजन कम है इसलिए अभी तक ये एक माह अस्पताल में डाॅक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे