रुबिक ने क्षेत्रीय भाषाओं में किया एप लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 जून 2017, 5:59 PM (IST)

मुंबई। जानी मानी फिनटेक कंपनी रुबिक ने मंगलवार को अपने मोबाइल एप को क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इस एप को हिंदी, मराठी और बांग्ला में लांच किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर उसके साथ व्यापारिक सहयोगी के रूप में जुड़ सकें और हरेक ऋण संदर्भ पर कमाई कर सके। रुबिक के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानवजीत सिंह ने एक बयान में कहा, ‘भारत में तीन सबसे लोकप्रिय भाषाओं में हमारे व्यापारिक सहयोगी एप को लांच करने का कारण रुबिक प्लेटफार्म के माध्यम से ऋण व्यापार में बढ़ोतरी करना है।’

यह एक बी2बी एप है जो ग्राहकों को उपभोक्ता केंद्रित ऋण सेवाएं मुहैया कराता है। इसके तहत मैच-मेकिंग, इंस्टेंट डिसिजन मेकिंग, रियल टाइम एप्लिकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं। बयान में कहा गया कि तीन भाषाओं का इंटरफेस इस एप के अंग्रेजी इंटरफेस के जैसा ही है। इसमें यूजर फ्रेंडली फीचर हैं जो देशी भाषाओं में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे