दादी मां के नुस्खे अजवायन बिना अधूरी....

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 जून 2017, 10:47 AM (IST)

अजवायन में सेहत का राज छिपा है। दादी मां के नुस्खे बिना अजवायन के पूरे नहीं होते। बडे काम की ये छोटी सी चीजें सेहत का बखूबी ध्यान रखती हैं। जिसे तरह इनकी थोडी सी मात्रा अच्छी सेहत के लिए काफी है उसी प्रकार छोटी-छोटी समस्याओं पर समय रहते ध्यान दिया जाएतो वे बडी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अजवायन की ताजा पत्ती में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व और विटामिन है। विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और मैगनीज, लोह, और साथ ही युक्त ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्त्रोत पाया जाता है।

ये भी पढ़ें - रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स

अजवायन की ताजा पत्ती में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व और विटामिन है। विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और मैगनीज, लोह, और साथ ही युक्त ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्त्रोत पाया जाता है।

ये भी पढ़ें - गुडहल के फूल के इतने चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएगे आप!

अजवायान पीसकर और उसमें खीरे के रस को मिला लें। इस पेस्ट को फेस पर लगाएं, यकीन मानये चेहरे की झाइयों पर लगाने से फायदा होगा।

ये भी पढ़ें - Females अक्सर बोलती हैं यह Jhoot......

अजवायन को रात में चबाकर गरम पानी पीने से सुबह पेट साफ हो जाता है।

ये भी पढ़ें - ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष

अजवायन की पत्ती का दिलकश स्वाद होता है। अजवायन की पत्ती में एंटी बैक्टीरियल गुण है जो संक्रमण से लडने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें - पाना है नाख़ून के पीलेपन से निजात,तो ये टिप्स...