Nubia M2 Play लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से है लैस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 जून 2017, 2:15 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी JDTE ने अपने नूबिया एम2 मोबाइल का नया वेरिएंट लांच किया है। कंपनी ने Nubia M2 Play को चीन में लांच किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। स्पेसिफिकेशन के हिसाब से नूबिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन Nubia M2 का कमजोर वर्जन लगता है।

बताया जा रहा है कि यह जेडटीई Nubia M2 लाइट की तुलना में थोड़ा बेहतर है। Nubia M2 Play दिखने में Nubia M2 लाइट जैसा ही है। यह मेटल बॉडी, कर्व्ड ग्लास और एक रियर कैमरे के साथ आता है। होम बटन फ्रंट पैनल पर है और यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा। याद रहे कि Nubia M2 दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। अब बात स्पेसिफिकेशन की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Nubia M2 Play में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके ऊपर नूबियायूआई 5.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 5.5 इंच का HD (720 1280 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 274 पीपीआई। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ 3 GB रैम दिए गए हैं।
ग्राफिक्स की बात करें को यह एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। नूबिया एम2 लाइट से तुलना की जाए तो यह हीलियो पी10 चिपसेट के साथ आता है। इसके 3 GB और 4 GB रैम वाले वेरिएंट हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB है और जरूरत पडऩे पर आप 128 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान