सोंगा और दिमित्रोव क्वींस क्लब चैंपियनशिप के अगले दौर में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 5:34 PM (IST)

लंदन। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने सोमवार को क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल की। सोंगा ने पहले दौर में हमवतन एड्रीएन मानरिनो को मात दी, जबकि दिमित्रोव ने अमेरिका के रयान हैरिसन को हराया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पांचवीं वरीय सोंगा ने मानरिनो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट तक चला। दिमित्रोव ने हैरिसन को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से मात दी।

अंतिम-16 में सोंगा का सामना लक्जमबर्ग के जाइल्स मिलर और जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविलि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। अगले दौर में दिमित्रोव का सामना ब्रिटेन के जैम्स वार्ड और फ्रांस के जुलियन वेनेटेयु के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

छठी बार एजॉन चैम्पियनशिप खिताब जीतना है : मरे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का लक्ष्य छठी बार एजॉन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट को जीतना है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट में मंगलवार को मरे का सामना अपने हमवतन एल्जाज बेदेने से होगा। इस टूर्नामेंट की दौड़ में स्टान वावरिंका और मिलोस राओनिक भी हैं।

बीबीसी स्पोर्ट को दिए एक बयान में मरे ने कहा, मैंने पिछले कुछ साल में अपने करियर का सबसे शानदार टेनिस खेला है। यह टूर्नामेंट बहुत मुश्किल है और अगर इसमें आप अच्छी लय हासिल कर लेते हैं, तो आप अच्छी फॉर्म में रहते हुए विंबलडन में प्रवेश कर सकते हैं।

(IANS)

ये भी पढ़ें - चैम्पियंस ट्रॉफी : फाइनल में ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण