अजय देवगन नाना पाटेकर के साथ, जमेगी ‘राजनीति’, होगा ‘अपहरण’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 2:54 PM (IST)

वर्ष 2014 में अजय देवगन ने गणेश कदम के मराठी पीरियड ड्रामा ‘विट्टी दंडु’ का निर्माण किया था। 47 वर्षीय अभिनेता, निर्माता निर्देशक अजय देवगन ने हाल ही में निर्माता अभिनव शुक्ला और नाना पाटेकर को साथ लेकर एक और मराठी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म में जहां नाना पाटेकर केन्द्रीय भूमिका में नजर आएंगे वहीं फिल्म का निर्देशन सतीश राजवाडे करेंगे। गौरतलब है कि अजय देवगन और नाना पाटेकर इससे पहले राम गोपाल वर्मा की भूत और प्रकाश झा की फिल्में अपहरण और राजनीति में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के निर्देशक सतीश राजवाडे का कहना है कि यह अनाम मराठी फिल्म एक थ्रिलर है जो नाना पाटेकर के चरित्र के चारों ओर घूमती है। इसमें कुछ अन्य प्रमुख मराठी अभिनेताओं के भी काम करने की उम्मीद है। इन सितारों से इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। उनका कहना है कि मैं पिछले एक साल से निर्माता अभिनव शुक्ला से इस फिल्म की चर्चा कर रहा हूं। हम हमेशा एक साथ काम करना चाहते थे और मैं उनके सहयोग से खुश हूं। अजय देवगन और नाना पाटेकर सुपर स्टार हैं और मैं इनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सतीश राजवाडे इससे पहले प्रेमछि गोशा, मुंबई दिल्ली मुंबई और तिवारी साध्या के कर्ते जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। नाना पाटेकर की आखिरी मराठी फिल्म ‘नट सम्राट’ थी, जो एक रंगमंच अभिनेता के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। मराठी सिनेमा ने कंटेंट की अहमियत ज्यादा रहती है और मुझे खुशी है कि हिन्दी सिनेमा के कई अभिनेता मराठी सिनेमा में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। हम इस वर्ष के मध्य तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे अभी हम लोकेशंस की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे