सरकारी बसें नियमों को ठेंगा दिखाकर उड़ा रही है प्रशासन की खिल्ली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 1:14 PM (IST)

चंबा। जिले के नए बस अड्डा से पुराने बस अड्डा तक चलने वाली सरकारी बसों नियमों को ठेंगा दिखाकर ठूस-ठूस कर बसों में सवारियां भरी जा रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आलम यह है कि पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे तक जाने वाली बसों की संख्या कम होने के कारण जमकर ओवरलोडिंग हो रही है। बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर सड़कों पर बसें दौड़ाई जा रही हैं। इसके चलते किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है। वैसे तो पुलिस प्रशासन रोजाना वाहनों की चेकिंग कर सैकड़ों गाडिय़ों के चालान करता है, लेकिन बसों में हो रही ओवरलोडिंग के प्रति विभाग गंभीर नहीं है। नए बस स्टैंड से निकलती इन बसों को संचालित होते हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी आलाधिकारी की नजर इन बसों में हो रही ओवरलोडिंग पर नहीं पड़ी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को इसी मार्ग पुलिस ग्राउंड के पास एक बस अनियंत्रित होकर बाइक को कुचलते हुए दीवार के साथ जा टकराई थी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि लगभग आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई थीं, लेकिन इस हादसे से कोई सबक न लेकर सरकारी व निजी बसों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है।

आपको बता दें कि गत 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा चंबा के नए बस अड्डे का उद्घाटन किया गया था। इसके उपरांत यात्रियों की सुविधा के लिए नए बस अड्डे से पुराने बस अड्डे तक दो लोकल बस सेवा आरंभ की गई थी, लेकिन सवारियां अधिक होने के चलते बसों की संख्या को बढ़ाकर चार कर दिया गया था। अब यह चार बसें भी पर्याप्त नजर नहीं आ रही हैं। सवारियों की संख्या अधिक होने के चलते कानून को ताक पर रखकर बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"