हसी ने चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन के लिए की इनकी तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 12:36 PM (IST)

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने सोमवार को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम को किस्मत का धनी बताया है। पाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मजबूत भारत को 180 रनों से मात देकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया।

पाकिस्तान ने भारत को खेल के हर क्षेत्र में मात दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में हसी ने लिखा है, फाइनल वह मैच था जहां मैंने दो चिर प्रतिद्वंद्वियों का मैच पहली बार मैदान पर रहकर देखा था। मैदान पर माहौल बेहद जोशीला था। पाकिस्तान छुपा रुस्तम साबित हुआ और फाइनल में पहुंचा, लेकिन वह किस्मत का धनी रहा।

हसी ने लिखा है, यह टूर्नामेंट सही समय पर अच्छा खेलने वालों का था। खराब शुरुआत के बाद सभी पंडितों ने पाकिस्तान के जीतने की संभावनाओं को नकार दिया था। लेकिन अंत में उसने चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इस फाइनल में दोनों टीमों का काफी कुछ दांव पर लगा था। फाइनल में पता चला कि भारत जैसी टीम को भी हराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हसी लिखते हैं, टूर्नामेंट खत्म होने के साथ ही कुछ खिलाडिय़ों की अहमियत अचानक से बढ़ गई। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से कुछ भी सही नहीं रहा और टीम जल्दी बाहर हो गई। हसी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों और उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां की शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ की।

हसी ने लिखा है, पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण शानदार रहा। मोहम्मद आमिर और जुनैद खान ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा योगदान दिया, लेकिन हसन अली और फखर जमां जैसे युवा खिलाडिय़ों का सामने आना उनकी टीम के भविष्य के लिए शानदार है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने