लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 जून 2017, 5:52 PM (IST)

यह बात तो सभी जानते हैं कि युवतियां हों या महिलाएं, उन्हें एक्टिवा या स्कूटर चलाने से ज्यादा भाता है कार ड्राइव करना। अगर युवतियां पैसे वाली हों तो निश्चित तौर पर उन्हें आॅडी, मर्सिडीज़ या बीएमड्ब्ल्यू की कारें ही भाएंगी। लेकिन अगर मिडिल क्लास हो तो फिर बात हैचबैक पर आकर रूकती है। वैसे तो हैचबैक सेगमेंट में बहुत सारी कारें मौजूद हैं लेकिन लड़कियों को कौनसी कार ड्राइव करने में सबसे ज्यादा मजा आता है, यह बात खास है। अगर आप लड़के हैं तो इन कारों को ड्राइव करने का मौका आप भी ले सकते हैं। अगर आप भी कोई कार खरीदने जा रहीं हो तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। हमने 100 से ज्यादा महिलाओं पर रिसर्च करके यह आंकड़े निकाले है जो बताते हैं कि आर्टिकल में दी गई टाॅप 5 कारें लुभाती हैं उनका दिल। कौनसी हैं वें टाॅप 5 कारें, आइए जानते हैं ...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

5. मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift)

इस लिस्ट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की का नाम न हो तो कुछ ज्यादती होगी। मारूति स्विफ्ट उन हैचबैक में शामिल है जो महिलाओं को खासी पसंद आती है। खासतौर पर उन महिलाओं को जो जाॅब में हैं। एक सर्वे के अनुसार लड़कों को डिजायर और महिलाओं को स्विफ्ट हैचबैक से लगाव है। भारी भरकम दिखने वाली यह कार वाकई में खूबसूरत है और टाॅप सेलिंग कारों में दूसरे नम्बर पर है। यह कार 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस हैचबैक की शुरूआत 4.81 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से है। टाॅप वेरिएंट 7.47 लाख रूपए का है।

ये भी पढ़ें - दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक

4. पोलो जीटी (Polo GT)

फाॅक्सवेगन पोलो जीटी देश की एक हाॅट हैचबैक है जिसे महिलाएं ही नहीं बल्कि युवा लड़के भी खास तौर पर पसंद करते हैं। इसका सिल्की डिजाइन, आॅल ब्लैक केबिन और टचस्क्रीन के साथ हाई परफाॅर्मेंंस इंजन हर किसी का ध्यान खींचने के लिए काफी है। सेगमेंट में सबसे महंगी कार होने के बावजूद इसकी पाॅपुलर्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 9.21 लाख रूपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें - मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....

3. फोर्ड फीगो (Ford Figo)

यह कार स्माॅड साइज और शानदार परफाॅर्मेंस के लिए पाॅपुलर है। अपनी सिंपल सी डिजाइन और सिंपल सा केबिन महिलाओं को खास पसंद आने वाला है। लेकिन ध्यान देने वाली है इसका इंजन जो 1.5 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ है जो सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों से ज्यादा पावरफुल है। इस कार की कीमत 4.66 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से शुरू है, वहीं टाॅप वेरिएंट का दाम 7.26 लाख रूपए है।

ये भी पढ़ें - सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन

2. हुंडई ग्रैंड i10 (Grand i10)

महिलाओं को पसंद आने वाली हैचबैक में ग्रैंड i10 का नंबर दूसरा है। यह कार डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। यह एक स्माॅल कार है लेकिन अंदर का स्पेस और फीचर्स काफी अच्छे हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन लाॅन्च किया है जो पहले से भी काफी शानदार है। इस कार में 1.2 लीटर डीज़ल और इतने लीटर ही पेट्रोल इंजन लगा है। शुरूआती दाम 4.62 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 7.37 लाख रूपए तक जाता है।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...

1. होंडा ब्रियो (Honda Brio)

महिलाओं को छोटी और हाई परफाॅर्मेंस कार पसंद है जो दिखने में छोटी हो लेकिन स्टाइलिश भी हो। ऐसी कारों में होंडा ब्रियो का नाम पहले नम्बर पर आता है। यह कार दिखने में भले ही छोटी दिखती हो लेकिन अंदर का स्पेस काफी शानदार है। अपनी यूनिक डिजाइन की बदौलत यह कार महिलाओं के दिल के काफी करीब है। इसमें 1.2 लीटर का आई-वीटेक प्रिमियम पेट्रोल इंजन लगा है जो 86.8बीएचपी का पावर जनरेट करता है। माइलेज 16 किमी प्रति लीटर के करीब है। शुरूआती दाम 4.69 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 6 लाख रूपए तक जाता है।

ये भी पढ़ें - न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल