ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 6:53 PM (IST)

आप अक्सर ये सोचते होंगे कि हैकिंग कैसे होती है, तो चलिए आज हम आपको यहां एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्र कुछ मिनटों में किसी के भी वाई-फाई का पासवर्ड हैक कर सकते है। और फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में 2 ऐप डाउनलोड करना होगा। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कैसे वाई-फाई का पासवर्ड हैक कर सकते हैं —


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

— सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर es file explorer सर्च करें। ये लिखते ही आपको es file explorer file manager ऐप दिखाई देगी।

— इसे डाउनलोड कर ओपन कर लें।

— अब इस ऐप को बैक कर दें और फोन की Settings में जाकर About Device में जाएं।


ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

— अब यहां पर Status में जाएं।

— Status में जाने पर सीरियल नंबर दिखाई देगा। उस पर टैप कर के उसे कॉपी कर लें। अगर कॉपी का ऑप्शन नहीं आए तो सीरियल नंबर याद कर लें या कहीं नोट कर लें।


ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर

— अब दोबारा डाउनलोड की हुई ऐप es file explorer file manager में जाकर internal storage पर जाएं।

— internal storage में जाने पर आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे। इस पर टैप करें


ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

— टैप करने बाद सामने खुली विंडो में आपको New का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

— अब File पर जो सीरियल नंबर कॉपी किया है उसे यहां पेस्ट कर ओके पर टैप कर दें।

— याद रहे File पर ही क्लिक करें Folder पर नहीं।


ये भी पढ़ें - अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान

— अब आप देखेंगे कि बॉटम में सीरियल नंबर के नाम की फाइल बन गई है।

— अब गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WPS WPA TESTER ऐप डाउनलोड करें। यहां आपसे कुछ परमीशन मांगी जाएंगी उन्हें ओके कर दें।

— इसके बाद ऐप पर जाकर पहले आइकन पर क्लिक करें। अब ऐप Wi-fi स्कैन करेगी।


ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

— अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आस-पास उपलब्ध Wi-Fi नजर आएंगे।

— जिन पर Wi-Fi पर ग्रीन या यलो कलर का लॉक दिखाई देगा उन्हें ही क्रेक किया जा सकता है। अब लॉक पर टैप कर दें।


ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर

— हमने jio के wi-Fi पर टेप किया है।

— टैप करने के बाद एक विंडो ओपन होगी आपको Connect Automatic Pin ऑप्शन पर टैप करना है।


ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

— आप आपका फोन क्लिक किए हुए Wi-Fi से कनेक्ट हो जाएगा। अगर आपके फोन का Root का ऑप्शन है तो पासवर्ड भी पता लग जाएगा अगर रूट का ऑप्शन नहीं है तो फोन सीधे कनेक्ट हो जाएगा।

— आप देख सकते हैं कि आपका फोन Wi-Fi से कनेक्ट हो चुका है।

ये भी पढ़ें - वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान