बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 सितम्बर 2017, 07:44 AM (IST)

अगर आपके पास मोटरसाइकिल है तो साल में दो या चार बार कुछ परेशानियों से आपको दो-चार तो होना पड़ता ही है। ऐसे में कई बार आपको कभी कुछ दूरी तक और कभी कई किलोमीटर तक बाइक घसीटनी भी पड़ी होगी। बेसिकली यह समस्या तब ज्यादा आती है जब बाइक का टायर पंचर हो जाता है। कुछ कंडीशन में बाइक राइड की जा सकती है लेकिन कहीं बीच रास्ते में आपकी बाइक का क्लच वायर टूट जाए तो ......। फिर ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। आपमें से अधिकतर ऐसे होंगे जिनके पास इस स्थिति में अपनी बाइक को घसीटने के अलावा कोई और उपाय नहीं होगा। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में हम आपकी परेशानी को कम कर सकते हैं। क्योंकि हम आपको बताना चाह रहे हैं कि क्लच वायर टूटने की स्थिति में भी बाइक राइड की जा सकती है।
आगे पार्ट में जानिए बिना क्लच वायर के कैसे कर सकते हैं बाइक राइड …

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हांलांकि बिना क्लच वायर के बाइक राइड करना आसान नहीं है और नौसिखियों के लिए तो बिलकुल भी नहीं, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। सबसे पहले तो बाइक को धक्का मारने या धसीटने की जगह सडक के किनारे खड़ी करें। अगर आपने ऐसा कर दिया है तो आपने आधी जंग जीत ली है। जी हां, आपने ऐसा कर दिया है। इसके बाद आराम से एक चैन की सांस लें क्योंकि अब आप कुछ अलग करने जा रहे हैं। आगे बढें .....

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे

अब बाइक स्टार्ट करें और उसे न्युटन में कर दें। जब ऐसा कर चुके हों तो अब बाइक पर संभल कर बैठ जाए। ध्यान रहे कि आपके दिमाग में हमेशा यह बात होनी चाहिए कि आप एक बिना क्लच वायर वाली बाइक चला रहे हैं। ऐसे में बाइक हमेशा हिलटी-डुलती रहेगी। अब बाइक के हैंडल को साधे जैसे आप रेग्युलर थामते हैं। लेकिन इस बार अपना कंट्रोल व पकड़ पहले से थोड़ी ज्यादा रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी आपकी बाइक पूरी तरह से तैयार नहीं है और अनकंप्लीट चीज कभी भी कंप्लीट नहीं होती है।

ये भी पढ़ें - न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल

इसके बाद आखिरी पड़ाव के लिए तैयार हो जाएं। अब बिना क्लच दबाए अपनी बाइक को पहले गियर में डाल दें। ध्यान रखें कि गियर में डालते ही आपको हलका एक्सीलेटर भी बढ़ाना है। रेस बिलकुल धीरे होनी चाहिए। अगर रेस ज्यादा हुई तो बाइक फिर बंद हो जाएगी और बिलकुल नहीं दी तो भी। यह भी ध्यान रखें कि जैसे ही आपने बाइक को पहले गियर में डाला और रेस दी, बाइक झटके के साथ आगे की ओर मूव करेगी जिसे आपको संभालना है। थोड़ी दूर जाने पर आप अब ठीक उसी तरह से चलती बाइक में दूसरा गियर लगाए और पकड़ मजबूत रखें। इस बार का झटका पहले से तेज होगा लेकिन हमें पता है कि आप इसे संभाल लेंगे। इस तरह आप अपनी बाइक राइड कर पाने में सफल होंगे। लेकिन कुछ खास बातों का ख्याल भी आपको रखना होगा। जानिए अगले पार्ट में ........

ये भी पढ़ें - चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार

ध्यान में रखने योग्य बातें ....

- अपनी बाइक की स्पीड 25 से 30 किमी प्रति घंटे से ज्यादा न रखें। कोशिश करें कि यह 20 किमी प्रति घंटा ही हो।

- बाइक को हमेशा सड़क के किनारे की ओर ही राइड करें और अपना दांया इंडीकेटर हमेशा चालू रखें ताकी पीछे से आ रहा कोई वाहन अपनी दिशा में चलता रहे।

- ब्रेक का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर हो सके तो उसी रास्ते का चुनाव करें जहां ट्रेफिक व घुमाव कम से कम हो।

- बाइक राइड के साथ-साथ अपनी नजरें इधर-उधर घुमते रहें ताकि आपको बाइक रिपेयर शाॅप दिख सके। जितना जल्दी शाॅप मिलेगी, आप रेग्युलर तरीके से बाइक राइड कर पाएंगे।

- अपने दिमाग में हमेशा यह बात रखें कि आप एक बिना क्लच वायर वाली बाइक चला रहे हैं इसलिए ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश न करें। अगर फिर भी आप यह करते हैं तो बाइक को कुछ किलोमीटर तक घसीटने के लिए तैयार हो जाएं।

ये भी पढ़ें - Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम