भारत-पाक के रिश्तों पर आधारित है फिल्म-सर्जिकल स्ट्राइक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 10:04 PM (IST)

जयपुर। शहर के गोलछा सिनेमा हाल में आयोजित जिफ के सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन शनिवार को 7 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। ये फिल्में वीमन, चिल्ड्रन, राजनीति और करप्शन पर आधारित थीं। इनमेें बुल्गारिया से एनिमेशन फीचर फिल्म जोईट्रोपे, भारत से शॉर्ट फिल्म सर्जिकल स्ट्राईक, यूके से वुसायत द ग्लजमी कैट, भारत से देवी, ईरान से बोर्न इन मोरडेड, स्पेन से अ रियल फैमिली और भारत से ओनिमेशन शॉर्ट फिल्म टोकरी की स्क्रीनिंग की गई।

स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर बीएस रेड्डी की भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित शॉर्ट फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक ने लोगों को आकर्षित किया और भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया। फिल्म के अंत में ये सवाल उठाया गया है कि ओमान का नागरिक किसका स्टेंड ले भारत का या पाकिस्तान का। इसके अलावा फेस्टिवल के तीसरे युवा एन्टरप्रेन्योर्स और चुनौतियां विषय पर चर्चा हुई। जहां ग्रामीण बैक ग्राउंड सेआने वाले युवा किस तरह से अपनी कंपनी फार्म, एनजीओ और ट्रस्ट बना सकें और उसका संचालन कर सकें, इसके बारे में जानकारी दी गई।

युवाओं की समस्याओं के लिए बनाया जाएगा ग्रुप



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चर्चा के बाद तय किया गया कि युवाओं को अपनी समस्याओं को रखने और चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बिगन (शुरुआत) नाम का एक ग्रुप बनाया जाएगा। इस पर युवाओं की हरसंभव मदद और कॅरियर के संबंध में बताया जाएगा।

रविवार को होगी तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग



ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

फेस्टिवल के अंतिम दिन रविवार को श्रीलंका से नेला फीचर फिल्म, यूके से वुमेन बेस्ड डाक्यूमेंटरी फीचर फिल्म नोट इन वेईन और ईरान से रोमांटिक शॉर्ट फिल्म द गाय कम ऑन होर्सबेक की स्क्रीनिंग होगी। नोट इन वेईन फिल्म की डायरेक्टर नतालीई कटलर दर्शकों से रूबरू भी होंगी। बेनेट रथनयाके द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म नेला एक खूबसूरत और बहुत अच्छी प्रेम कहानी है। फिल्म की कहानी मशहूर उपन्यास मरिअनेला से ली गई है। नेला 20वीं सदी के टी प्लांटेशन युग की दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है।


ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके