मारपीट के मामले में एसओ के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 7:20 PM (IST)

मेरठ। थाना भावनपुर के रेसना निवासी दलित समाज के हज़ारों लोगों ने भावनपुर एसओ के खिलाफ एसएसपी के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। दलित समाज के लोगों का कहना है कि दिनाक 15 मई की रात हमारे समाज के दो युवक गांव में दूध बांटने के बाद वापस लौट रहे थे तभी गांव के बीच रास्ते में ठाकुर समाज के लोगों ने उनसे मारपीट की और उनके पास रखी नगदी भी लूट ली। जब पीड़ितों ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो थाना भावनपुर थाने को फ़ोन करके सूचना दी और मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर पुलिस ने ठाकुर पक्ष के लोगों पर बिना कार्यवाही किये ही उल्टा पीड़ित दलित समाज के दो लोगों को पुलिस ने उठाकर बंद कर दिया। जिसका दलित समाज के लोगों ने विरोध किया। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि उन लड़कों को छोड़ने के बदले में एसओ भावनपुर विनोद कुमार ने एक लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी न करने पर पुलिस ने दोनों युवको को जमकर पीटा और लूट के मामले में उल्टा जेल भेज दिया। जिसके कारण दलित समाज के सैकड़ों लोगो में रोष फैल गया और एसएसपी कार्यलय पर युवकों को छोड़ने और एस ओ विनोद के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया। वहीं अधिकारिओ ने जल्द से जल्द सही कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे