शहीद हशन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में चौथे दिन भी हड़ताल जारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 7:06 PM (IST)

नूंह। नल्हड मेडिकल कॉलेज में चल रही पेरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल ख़त्म करने के लिए पूरे दिन कॉलेज निदेशक एवं कर्मचारियों के बीच मांगों को लेकर बातचीत चली, लेकिन बात नहीं बनी। हालांकि कर्मचारी एवं कॉलेज निदेशक अपनी -अपनी बांतों को लेकर नरम पड़ने से समझौता करीब -करीब होता नजर आ रहा है। पिछले तीन दिन में प्रोमिला नर्स की मौत के बाद हड़ताल पर बैठे लगभग 400 कर्मचारियों को भाजपा पार्टी को छोड़ इनेलो एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं समाजसेवियों का समर्थन मिलने के बाद नल्हड कॉलेज राजनैतिक अखाडा बन चुका है। शनिवार को सौ रेगुलर कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी पर वापिस आने के बाद हड़ताल करने वाले कर्मचारियों का रुख अपनी मांगों को लेकर नरम पड़ गया हालांकि कर्मचारियों के हड़ताल को ताकत देते हुए सर्व कर्मचारी संघ पूरी तरह उनके समर्थन में खड़ा नजर आया।

शनिवार को शहीद हशन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में स्टाफ नर्स प्रोमिला की मौत के बदले लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाही करने ,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दिलाने तथा मृतक नर्स की दो बेटियों के लालन पोषण करने के लिए पेरामेडिकल स्टाफ पुरे दिन हड़ताल पर बैठा रहा ,पिछले तीन दिन में सरकार एवं जिला प्रसाशन कालेज प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई थी। शनिवार को सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन ने कर्मचारियों को होंसला देते हुए कहा कि शासन प्रसाशन को कॉलेज हित में सभी मांगे पहले ही मान लेनी चाहिए थी ,प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रसाशन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को डरा दमका रहा है जो संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध है। तैयब हुसैन ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की लड़ाई को अपने ढंग से पुरे हरियाणा में लड़ेगा। कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार की डराने धमकाने की घटना का मुंह तोड़ जबाब दिया जायेगा। कर्मचारियों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए खट्टर सरक़ार ,स्वास्थय मंत्री ,जिला उपायुक्त,कॉलेज निदेशक के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। हड़ताल को लम्बा खिंचता देख सरकार के आदेश पर कालेज निदेशक डाक्टर संसार चंद शर्मा का रुख नरम होता दिखाई दिया दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने भी पुरानी मांगों को छोड़ कर समझौता वादी निति अपना कर नया मांग पत्र पेश कर दिया जिसको लेकर कर्मचारी नेता एवं निदेशक के बीच पूरे दिन समझौते का दौर चलता रहा ,उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होकर देर रात तक हड़ताल ख़त्म होने की उम्मीद बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे