27 लाख की नकदी, हथियार और पाक सिम सहित एक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 00:05 AM (IST)

फिरोजपुर। सीआईएस स्टाॅफ पुलिस ने किलचे गांव के बांध पर नाकाबंदी के दौरान ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 27 लाख 50 हजार की भारतीय करेंसी, एक पिस्टल 30 बोर, 7 जिंदा कारतूस 30 बोर, 75 ग्राम हेरोईन और तीन पाकिस्तानी मोबाईल सिम बरामद हुई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी का भाई मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया हुआ था। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जिला पुलिस प्रमुख गौरव गर्ग ने बताया कि एसपी इन्वेस्टीगेशन धर्मवीर सिंह और डीएसपी इनवेस्टीगेशन भूपिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सीआईए स्टाॅफ के इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान किलचे गांव के बांध पर नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी निहाले वाला बताया जा रहा है। जबकि उसका भाई जोगिन्द्र सिंह उर्फ शम्मी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे