पश्चिम बंगाल की छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 10:50 PM (IST)

इलाहाबाद । इलाहाबाद के नैनी स्थित सैम हिंगइन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शियाट्स) एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार कालेज की छात्रा से रेप की घटना सुर्खियों की वजह बनी है। पश्चिम बंगाल से आकर यहां पढाई कर रही एम. टेक की छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया गया है। कोल्ड ड्रिंक पिला कर हवश मिटाने वाले आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना से कॉलेज प्रशासन भी सकते में है। जबकि छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।

दुकानदार ने दिया धोखा
शियाट्स कालेज में एमटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही पश्चिम बंगाल की छात्रा गंगोत्री नगर में किरायेदार है। पड़ोस में ही आशुतोष नाम का युवक जनरल स्टोर चलाता है। जिसके यहां से जरूरत का हर सामान छात्रा खरीदती है और काफी समय से ग्राहक होने के कारण अच्छी जान पहचान हो गई है । शाम को जब छात्रा के दुकान पर खरीददारी करने गयी तो छात्रा को आशुतोष ने दलीलें देकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला था। छात्रा दुकान में ही अचेत हो गयी तो हवश मिटाने के लिये आशुतोष वहशी बन गया। दुकान बंद कर उसने छात्रा की आबरू तार तार कर दी।

बताने पर दी जान से मारने की धमकी

छात्रा को जब होश आया तो खुद को नग्न अवस्था में उसने आशुतोष के चंगुल में फंसा पाया। हालांकि तब तक वहशी अपने मंसूबे में कामयाब हो चुका था। छात्रा चीखने लगी तो आशुतोष ने उसे पीटते हुये धमकी दी। कहा कि किसी को कुछ बताया तो जान से जायेगी। तेरे घर वालों को तेरी लाश भी नहीं मिलेगी । छात्रा दूसरे राज्य से आई है। उसका यहां कालेज के अलावा कोई अपना है भी नहीं कि वह मदद मांग सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साहस जुटाकर कालेज प्रशासन से बोली
छात्रा को जब लगा कि इस तरह अगर वह खामोश रही तो दरिंदा उसके साथ दुबारा भी हरकत करेगा। साथ ही दूसरी लड़कियों को अपना शिकार बनायेगा। छात्रा ने साहस जुटाया और यूनिवर्सिटी पहुंच कर। कालेज प्रशासन से आपबीती बताई । घटना की जानकारी जैसे ही फैली हड़कंप मच गया ।कालेज प्रशासन ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी तो पुलिस भी हरकत में आई।

मकान सील, आरोपी गिरफ्तार
कालेज में मामला बिगड़ने की संभावना थी। जिसे देखते हुये पुलिस ने आरोपी की दुकान पर छापेमारी की। दुकान को सील करते हुये आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि घटना में संलिप्तता के शक पर आरोपी के भाई को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच में जुटी तेज तर्रार पुलिस अफसर (सीओ )अल्का भटनागर ने बताया कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर