जल्द अमीर बनने का सपना दिखा कर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 10:32 PM (IST)

पानीपत। लोगों को जल्द अमीर बनने का सपना दिखा कर उनसे ठगी करने के आरोपियों को गत दिवस अदालत में पेश किया गया। शनिवार सीआईए 3 पुलिस टीम ने शहर स्थित नवाकोट गुरुद्वारे के पास धर-दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नीली बत्ती लगी गाड़ी सहित 2 गाड़ी, 100 व 500 के नोटों की डमी गड्डी बरामद की थी। चारों आरोपियों को गत दिवस अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया था। सीआईए-3 प्रभारी छबील सिंह ने बताया कि 4 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह का सरगना भीम सिंह, सी.आई.ए-3 टीम को इधर-उधर भटकाता रहा। आरोपी भीम सिंह ने बताया कि वे एक शहर में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोबारा वहां नहीं जाते थे। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके साथी रोहतक निवासी पवन के घर से स्कैन करके तैयार किए गए नोटों की 5 गड्डी, कागज के टुकड़ों की 2 गड्डी, सफेद, हरे व काले रंग के पेंट की 3 डिब्बी, पैन के काले व लाल रंग के 2 सिक्के भी बरामद किए थे।








ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे