इंडियन पोलो टीम में जयपुर के पद्मनाभ सिंह का चयन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 10:28 PM (IST)

जयपुर। पूर्व राजपरिवार के सदस्य 18 वर्षीय सवाई पद्मनाभ सिंह का इंडियन पोलो टीम में चयन हुआ है। वे वर्ल्ड कप मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। ग्यारहवें वर्ल्ड कप के जोनल प्ले ऑफ इस वर्ष 29 जून से 7 जुलाई तक ईरान में आयोजित किए जाएंगे। वल्र्ड कप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में आयोजित विभिन्न टूर्नामेंट्स में पद्मनाभ सिंह ने बेहतरीन कौशन प्रदर्शन किया है। बेहद कम समय में उनकी हैंडीकैप भी 2 पर पहुंच गई। इंडियन पोलो टीम में चुने गए अन्य खिलाड़ी हैं - लेफ्टिनेंट कर्नल रवि राठौड़ (5), अभिमन्यु पाठक (5), अंगद कलान (4), सिद्धांत शर्मा (3) और प्रणव कपूर (2)। शीघ्र ही भारतीय टीम कंडीशनिंग एवं कोचिंग प्रोग्राम के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि जयपुर के स्वर्गीय एच एच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की कप्तानी में भारत ने पिछली बार वर्ष 1957 में फ्रांस में वर्ल्ड कप जीता था। गौर करने वाली बात ये है कि वर्तमान वर्ल्ड कप को अब ’जयपुर वल्र्ड कप’ के नाम से जाना जाता है। 1982 में ये ब्यूनस आयर्स में स्वर्गीय एच एच महाराजा सवाई भवानी सिंह की ओर से प्रजेंट किया गया था। महाराजा पद्मनाभ सिंह वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले जयपुर राॅयल फैमिली के दूसरे खिलाड़ी हैं। वे पोलो पर केन्द्रित अर्जेंटीना की प्रमुख और प्रतिष्ठित लेजर कंपनी ‘ला मार्टिना‘ के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज और लंदन के मिलफील्ड स्कूल में अध्ययन किया है, जहां उन्होंने स्वयं के पोलो खेल को निखारा। जयपुर के उत्साही युवा पद्मनाभ सिंह का कहना हैं कि ‘‘वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंडियन पोलो टीम में चुना जाना संतोषजनक है। इससे मुझे पोलो खेल में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने और जयपुर की इस खेल की परम्परा को बनाए रखने की प्रेरणा मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे