मेरे प्यारे प्रधानमंत्री का पहला लुक जारी, दिखी दोस्ती की अटूट मिसाल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 8:23 PM (IST)

मुंबई। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मेरे प्यारे प्रधानमंत्री का पहला लुक शुक्रवार को जारी हो गया। यह फिल्म चार बच्चों के जीवन पर आधारित है, जो मुंबई की झोपड़ी में रहते हैं और अटूट दोस्ती की मिसाल पेश करते हैं।

राकेश ने अपनी इस फिल्म के लिए वास्तविक स्थानों पर शूटिंग शुरू कर दी है। मेहरा ने बताया, पिछले तीन वर्षों से इस विषय पर काम कर रहा हूं। मैं दिल्ली का लडक़ा हूं और मेरी ज्यादातर फिल्मों में उत्तर भारत की झलक देखने को मिलती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चूंकि 1988 से मुंबई में रह रहा हूं तो इस शहर को एक वैश्विक शहर में तब्दील होते देखा है। इमारतें अब लंबी हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके आसपास झुग्गियां बनी हुई हैं, जो हमेशा मुझे चकित कर रही थीं।

ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे