भरमौरी ने किया पंचायत भवनों का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 6:54 PM (IST)

चंबा। ठाकुर सिहं भरमौरी, वन एवं मत्स्य मंत्री-हिमाचल प्रदेश ने आज पांगी घाटी के पुर्थी पंचायत में 52 लाख से निर्मित होने वाले दो भवनों के नीव का पत्थर रख शिलान्यास किया। इससे पहले वन मंत्री ने पुर्थी में प्राथमिक पाठशाला की आधारशीला रखी। 22 लाख रूपये से निर्मित होने वाले इस भवन में चार कमरे होंगे। इस मौके पर भरमौरी ने कहा कि किसी भी समाज की समृद्धि के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। जन-जातीय क्षेत्रों में बच्चों को दूूर-दूर तक पैदल चल कर विद्यालय जाना पड़ता है। पूर्थी पंचायत के छोटे बच्चों को पाठशाल खोलने से घर के नज़दीक ही शिक्षा मिल पाएगी। भरमौरी ने नींव का पत्थर रखते समय खुशी जताई तथा कहा कि यहां की जनता की प्राथमिक पाठशाला के लिए भवन बनाने की मांग थी तथा कहा कि लोगों की मांगों के अनुरूप उन्हें कार्य करने में प्रसन्नता हो रही है। वहीं भरमौरी ने पुर्थी में 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाले घरेलू गैस भण्डारण की भी आधारशिला रखी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि भण्डारण खोलने से रई व पुर्थी पंचायत के लोगों को लाभ होगा तथा उनके रहन-सहन में सकारात्मक विकास होगा। उन्होेंने कहा कि गृहणियों का अधिकतर समय रसोई के लिए लकड़ी इकट्ठा करने में ही लगता है, रसोई गैस के मिलने से गृहणियों को जंगल से लकडी नहीं करनी पडेगी। भरमौरी ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि इन सुविधाओं से क्षेत्र में प्रगति की रफ्तार में तेजी आएगी। भरमौरी ने शौर में जन-समस्याओं को भी सुना तथा मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर देवेन्द्र शर्मा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष, सुभाष चौहान निदेशक वन निगम हिमाचल प्रदेश, सिमा राम ब्लाॅक महासचिव कांग्रेस, सतीश शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत पुर्थी, नरोतम भारद्वाज बी.डी.सी. सदस्य के अतिरिक्त पांगी स्थित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना