यहां कुत्ते को सुनाई गई सजा-ए-मौत, जानें क्यों!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 1:53 PM (IST)

लाहौर। आपने इंसानों को मौत की सजा सुनाई जाने के मामले में पढे होंगे। लेकिन क्या आपने किसी कुत्ते को मौत की सजा सुनाने का मामला पढा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक कुत्ते को मौत की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने एक बच्चे को काटने का जुर्म किया था। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत में भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई, क्योंकि उसने एक बच्चे को काट खाया था। सलीम के अनुसार, मौत की सजा मानवीय आधार पर सुनाई गई है।

सहायक आयुक्त ने कहा कि कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, ऐसे में उसे मारा जाना चाहिए। एक अधिकारी को कुत्ते का पंजीकरण जांचने का भी निर्देश दिया गया है। सलीम ने कहा, कुत्ते के मालिक के खिलाफ दीवानी अदालत में मामला चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं, कुत्ते के मालिक जमील ने अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष फैसले को चुनौती दी है। जमील की दलील है, घायल बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उसे एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई। अब इस मामले को लेकर फिर से सजा दिया जाना अनुचित होगा। जमील का कहना है कि अपने कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वह सभी अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे।

ये भी पढ़ें - ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज