हॉलीवुड के ‘जेम्स बॉन्ड’ को टक्कर देने की तैयारी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 12:34 PM (IST)

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए है, क्योंकि वो अपनी आने वाली फिल्मों में अलग-अगल किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अगले दो साल तक वो आने वाली चार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें मुन्ना माइकल, बाबूमोशाय बंदूकबाज, मंटो और चंदा मामा दूर के है। नवाजुद्दीन अब तक किए गए सभी किरदारों में से सबसे अलग नजर आएंगे। नवाज की पिछली रिलीज फिल्म मॉम में वो आधे गंजे नजर आए थे। वहीं ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में वो अपने किरदार के लिए ‘जेम्स बॉन्ड’ से ट्रेनिंग ले रहे है। ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरिज में जेम्स बॉन्ड का किरदार मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ‘डेनियल क्रैग’ ने निभाया है।

नवाज अपनी इस फिल्म में अपने रोल की तैयारी के लिए जेम्स बॉन्ड की फिल्में देख रहे हैं और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इस पर नवाज ने कहा कि, ‘जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी, तुरंत मेरे दिमाग में बॉन्ड की छवि तैर गई। उनके पहनने का ढंग, उनका स्टाइल। मेरी भूमिका उनके जैसी नहीं है।’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनकी फिल्में देखी और उनकी चाल की नकल करने की कोशिश की। जिस तरह वह बंदूक पकड़ते हैं और कनखियों से अपने चारों ओर पैनी नजर रखते हैं। मैंने सोचा कि उनसे प्रेरित होकर काम करना मेरे रोल के लिए बेस्ट रहेगा।’

कौशन नंदी के निर्देशन में बन रही बाबूमोशाय बंदूकबाज फिल्म में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की कहानी है जिसका नाम बाबू है और वह काफी ईश्कमिजाज आदमी है।


ये भी पढ़ें - 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

जिसमें नवाज बाबूमोशाय के किरदार में है। आपको बता दें कि बाबूमोशाय बंदूकबाज का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म के पोस्टर से साफ है कि इस फिल्म में भी उनका किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है। जारी पोस्टर में नवाज लुंगी और गंजी में दिख रहे हैं। नवाज के एक हाथ में एक डिब्बा दिख रहा है, वहीं दूसरे हाथ के कंधे पर एक रेडियो टंगा है।


ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

कमर में पीछे के साइड से उन्होंने लुंगी में पिस्तौल अटका रखा है। नवाज के इस स्टाइल से साफ है कि वह हर वक्त अपनी बंदूक अपने साथ ही रखता है। शायद इसलिए फिल्म का टाइटल बाबूमोशाय बंदूकबाज रखा गया है। फिल्म की शूटिंग 2015 से शुरू हुई थी, लेकिन शूटिंग कई घटनाओं के चलते कई बार स्थगित हो चुकी है।


ये भी पढ़ें - 16 की मुस्कान, 49 के पार, आज भी बेहद खूबसूरत हैं माधुरी

किरण श्याम श्रॉफ और अश्मीत कुंदर इस फिल्म का निर्माण द मॉब के बैनर तले कर रहे हैं। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, बिदिता बैग, मुरली शर्मा, जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, अनिल जॉर्ज, जीतू शिवहरे और भगवान तिवारी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब