मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 मई 2017, 3:54 PM (IST)

कार हर किसी का एक सपना होता है जिसे वह जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहता है। कार खरीदते वक्त अगर आपकी हमसफर साथ है तो पक्का आपको उनकी पसंद का कलर ही चुनना पडेगा। लेकिन अगर कार अकेले खरीदने जाने और खुद की पसंद का कलर चुनने का सौभाग्य आपको मिला है तो आप अपने लिए चुनेंगे तो पसंद का कलर, लेकिन वह आपके व्यवहार को साफ तौर व्यक्त करने के लिए काफी है कि आप किस तरह के इंसान हैं। आप शायद कहेंगे कि हम किस तरह की बेसिर-पैर की बात कर रहे हैं। भला कार के कलर से इंसान के नेचर का पता कैसे चलेगा, लेकिन हम सच कह रहे हैं। हर छोटी से छोटी बात हर आदमी का व्यवहार बताती है तो आपकी पसंद की कार का कलर क्यों नहीं, आखिर वह आपसे लंबे समय तक जुडी रहने वाली है। आगे के पार्ट में हम जानेंगे कि कौनसी रंग की कार किस तरह के मर्दों का नेचर बयां करती है। आइए चलते हैं आगे …

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सफेद रंग की कार
एक सर्वे के तहत डीलरशिप से खरीदी गई हर तीन में से एक कार सफेद रंग की होती है। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा केवल मिडिल बजट की कारों के साथ ही होता है। यानि यह सर्वे केवल 5 से 10 लाख रूपए तक की कारों पर ही सही बैठता है। माफ कीजिए, हम किसी सर्वे पर आए रिजल्ट पर अंगुली नहीं उठा रहे हैं लेकिन क्या आपने ज्यादातर मर्सिडीज़-बेंज या BMW या फिर आॅडी की कारें सफेद रंग में देखी हैं। हम पक्का तौर पर कह सकते हैं कि आपका जवाब ना में ही होगा। यही हमारा पाॅइंट है। जो मर्द बजट बनाकर चलते हैं या खर्चीले नहीं होते, यह उनका फेवरेट कलर होता है। यहां तक की इन लोगों के पर्स में कितने पैसे हैं, यह भी इन्हें पता होता है। अगर आपके नए बॉयफ्रेंड या पार्टनर ने आपको इंप्रेस करने के लिए कार खरीदी है और वह अगर सफेद रंग की है तो थोडा सावधान हो जाइए। अपनी शाॅपिंग पर खर्चा कराने के लिए आपको काफी जोर लगाना पडेगा।

ये भी पढ़ें - दुनिया की सबसे महंगी कार है फेरारी, दाम 47.5 करोड़ रूपए

लाल रंग की कार
फैशन पसंद करने वाले मर्दों की पहली पसंद लाल रंग की कार होगी। मार्केट में क्या नया चल रहा है, कौनसा लैटेस्ट फैशन अभी ट्रैंड में है या फिर कौनसा माॅल शहर में नया खुला है, इन सभी बातों का इन्हें पता होता है। जितना ये लोग फैशन पसंद करने वाले हैं, उतना ही मस्तमौला भी हैं। इन्हें जिंदगी अपनी तरीके से पसंद होती है और अगर कोई इस चीज में इंटरफेयर करे तो इन्हें बरदास्त नहीं होता। गुस्सा इनकी नाक पर रहता है। अगर आपके नए नवेले हमसफर का फेवरेट कलर रेड है तो सावधान हो जाएं। हां, लेकिन आपको नए-नए रेस्ट्रो और माॅल में जाने का बार-बार मौका पक्का मिलेगा, बस इनकी आदतों को अपने तरीके से न चलाए, वरना आपको डांट के सिवाय कुछ हासिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें - Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम

सिल्वर कलर की कार
लाइफ में स्पीड चाहने वालों की पसंद है सिल्वर कलर। इस रंग की कार चलाने वालों के जेहन में हमेशा अपने सपनों के पीछे भागने की ललक होती है और वो भी जल्दी से जल्दी। स्वभाव से काफी शांत और पूरी तरह से प्रोफेशनल दिखने वाले इस तरह के लोग सिंपल लाइन जीना पसंद करते हैं। इन्हें दिखावा पसंद नहीं और वक्त के ये पाबंद होते हैं। इनके ज्यादा दोस्त भी नहीं होते, इसके बावजूद दोस्ती निभाना इन्हें आता है। हर चीज इन्हें टाइम के हिसाब से चाहिए होती है फिर वह काम हो या फिर आराम। ऐसे लोग लाइफ में काफी ऊंचाई का सफर तय करना चाहते हैं। अगर आपका पार्टनर भी कुछ ऐसा है तो आपका हाथ एकदम सही हाथ में है।

ये भी पढ़ें - जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें

ब्लैक कलर की कार
पिछले पार्ट में दिए गए स्वभाव वाले मर्द इस तरह की कार खरीदना पसंद करते हैं, बस अंतर एक ही है। इन लोगों को जिंदगी जीना पसंद है। इस तरह के लोगों को चाहिए कि उनके बहुत सारे दोस्त हो और हो खूब सारी मस्ती। इस तरह के लोगों का ईको काफी हाई होता है। हालांकि सभी लोगों का फेवरेट कलर ब्लैक होता है, यहां तक की उनके वार्डरोब भी इसी कलर के कपडों से भरे होते हैं। लेकिन कार की बात आती है तो यहां कुछ ही लोग होते हैं जिनके गैरेज में ब्लैक कलर की कार खडी मिलती है।

ये भी पढ़ें - दुनिया की सबसे महंगी कार है फेरारी, दाम 47.5 करोड़ रूपए

गोल्डन रंग की कार
रईसी ठाठ-बाट वाले या जिन्हें इस तरह की चीजे दूसरों को दिखाई है, उन लोगों की पसंद है गोल्डन कलर। हालांकि गोल्डन कलर दूर से ही काफी आकर्शित करता है और काफी डेसिंग लगता है लेकिन हाईट मेंटिनेंस भी है। गोल्डन कलर पसंद करने वाले मर्दों को लाइफ भी कुछ वैसी ही पसंद होती है। दिखावा करना इन लोगों की फितरत में शामिल है। इन्हें सडक किनारे पंजाबी ढाबे नहीं बल्कि बडे रेस्टोरेंट में खाना पसंद होता है फिर भी हजार रूपए महंगा ही क्यों न हो। दोस्तों के साथ पार्टी और खर्चा करना इन्हें खास पसंद है। इनकी कुछ आदतों में हर चीज का प्राइस टैग बताना शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें - इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां

ब्लू कलर की कार
स्वभाव से शांत और अंदर से बच्चे जैसे लगने वाले मर्द इस कलर की कार खरीदते हैं। आपको एक राज की बात बताएं तो इस कलर की कार खरीदने वालों को इस कलर के अलावा कोई दूसरा कलर न नजर आता है और न ही भाता है। इस तरह के लोग लाइफ के हर मूमेंट को जीना चाहते हैं फिर चाहे वह उनका काम हो या हो मस्ती। इस तरह के लोग हंसमुख और खुशमिजाज होते हैं। स्माइल इनके चहते पर हर समय बनी रहती है। इन लोगों को प्रेक्टिकल लाइफ पसंद होती है। आईपोड और फोन में घुसे रहना या घंटों फेसबुक पर बतियाना इन्हें पसंद नहीं। हां, लाइव गेम के लिए अगर कोई नहीं कहें या फिर करना हो जिम में वर्कआऊट, सबसे पहला नंबर इन्हीं का आता है।

ये भी पढ़ें - इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें

ब्राऊन कलर की कार
हालांकि इस कलर की कार काफी कम होती हैं लेकिन फिर भी वही लोग इस कलर की कारों को खरीदना पसंद करते हैं जिन्हें सबसे अलग दिखने की चाह होती है। इस तरह के लोग चाहते हैं कि लोग इन्हें और इनके कामों को फोलो करें। दूसरे लोगों के ये एक आईडियल होते की कोशिश करते हैं और चाहते हैं कि भीड से ये लोग अलग दिखें। हालांकि इस तरह के लोग अमुमन शांत रहने व दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन सच में अंदर से ये काफी उत्पाती होंगे।

ये भी पढ़ें - इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां

फंकी कलर की कार
ग्रीन, यलो, पिंक और इस तरह की कई कलरफुल कारें भी मार्केट में मिलती है। लेकिन इस तरह की कार खरीदने, पसंद करने वाले और चलाने वालों से सावधान रहें तो ही बेहतर है। इस तरह के लोग हर रोज अपनी जिंदगी में नयापन चाहते हैं। काम हो या फिर हो गर्लफ्रेंड, इन्हें बदलते हुए चाहिए। इस तरह के लोग ज्यादा समय एक ही जगह जाॅब नहीं कर सकते और स्वभाव से विश्वास करने लायक भी नहीं होते। दोस्ती यारी इन्हें पसंद होती है लेकिन काफी हद तक मतबल साधने के लिए। "Everything is over now" कहने में इन्हें बिलकुल भी टाइम नहीं लगता।

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे