डेयरी विभाग में भ्रष्टाचार के कारण हुआ दूध महंगा - खाचरियावास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 अप्रैल 2017, 00:00 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने राजस्थान को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। खाचरियावास ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से डेयरी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है। डेयरी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सभी डेयरी प्रोडक्टस महंगे हो गए हैं। इन तीन वर्षों में सरस दूध, घी, छाछ, दही और पनीर सहित सभी डेयरी प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे हो जाने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहे हैं। दूध और छाछ महंगे हो जाने से आम नागरिक बहुत ज्यादा परेषान है। हर घर में दूध की आवष्यकता होती है, लेकिन दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसका एकमात्र कारण डेयरी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार है और राजनैतिक प्रतिस्पर्धा के चलते अपने लोगों को ठेके दिलाकर डेयरी विभाग को हो रहे घाटे से आम नागरिक को सीधा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। डेयरी विभाग में लिप्त भ्रष्टाचार के कारण डेयरी प्रोडक्ट्स जब भी महंगे होते हैं तो उसकी भरपाई आम आदमी की जेब से की जाती है। डेयरी विभाग के मंत्री तथा राजनैतिक पदों पर बैठे हुए लोग अपने मित्रों और रिष्तेदारों को ठेके दिलाकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। यदि राज्य सरकार डेयरी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराए तो भ्रष्टाचार की सभी परतें खुलकर सामने आ जाएंगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खाचरियावास ने कहा कि डेयरी विभाग में मंत्रियों का राजनैतिक हस्तक्षेप और डेयरी के चेयरमैनों की मनमानी से इन तीन वर्षों में डेयरी विभाग समय-समय पर डेयरी प्रोडक्टस की दरें बढ़ाएं जाने के बाद भी डेयरी विभाग को घाटा हो रहा है। इन तीन वर्षों में डेयरी विभाग की ओर से किए गए टेण्डर और इसमें अपनाई गई प्रक्रिया सहित डेयरी विभाग में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही लोकायुक्त से मिलेगा और डेयरी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के तथ्य प्रस्तुत करेगा। खाचरियावास ने राज्य सरकार से मांग की है कि डेयरी विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण इन तीन वर्षों में दूध, घी, छाछ, दही, पनीर सहित अन्य डेयरी प्रोडक्टस के जो दाम बढ़ाए गए हैं, उन्हें कम करने के साथ डेयरी विभाग में फैले भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराई जाए। उन्होंने इस मामले को लेकर कांग्रेस के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की भी घोषणा की।

इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी