अधिकारियों के दिमाग से नहीं उतरा वीआईपी कल्चर का भूत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 11:47 PM (IST)

गाजियाबाद। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर को समाप्त करने की दिशा में लाल और नीली बत्ती के प्रचलन को पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों के दिमाग से इसका भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है। हां यूपी में 21 अप्रेल के बाद लाल और नीली बत्ती के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी है और केंद्र सरकार ने भी एक मई से इसके उपयोग पर रोक लगाई है। लेकिन आज भी कई अधिकारी ऐसे हैं, जो लाल और नीली बत्ती लगाए घुमते दिखाई दे रहे हैं। गाजियाबाद जिला मुख्यालय में प्राइवेट नम्बर की पुलिस कार भी देखने को मिली, जिस पर नीली बत्ती लगी हुई पाई गई। गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने भले ही लाल बत्ती उतार दी हो, लेकिन ये महाजन नीली बत्ती को छोड़ने का मोह नहीं त्याग रहे हैं। इन अधिकारियों में एडीएम फाइनेंस राजेश यादव और एसडीएम सदर अतुल यादव भी शामिल थे। जो कैमरा देखकर या तो बत्ती को उतारने में मशगूल रहे या फिर गाड़ी को मौके से रवाना कर ले गए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे