गोपियों के प्रेम के सदा ऋणी हो गए कृष्ण : प्रज्ञा दीदी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 11:57 PM (IST)

टोडाभीम (करौली)। ग्राम टुडावली पाड़ला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में कथा प्रवक्ता साध्वी प्रज्ञा दीदी ने भगवान कृष्ण की बाल लीला प्रसंग पर प्रवचन किए। उन्होंने प्रवचन में कहा कि कृष्ण की ये लीलाएं मनुष्य के हृदय में प्रेमरस का संचार करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ब्रज की भोली भाली गोपियां विना किसी अन्य साधना के, केवल विशुद्ध प्रेम से ही भगवान के हृदय में वह स्थान पा गईं कि जिसकी ऋषि-मुनि कल्पना भी नहीं कर सकते। कृष्ण गोपियों के प्रेम के सदा ऋणी हो गए। इसी प्रेम के कारण उद्धव जैसा ज्ञानी महापुरुष भी गोपियों की चरण रज की वंदना करता है। दीदी ने कहा कि प्रेम ही परमात्मा को पाने का एक शुद्ध सरल मार्ग है। कथा आयोजक रामभरोसी, तुलसीराम, खुशीराम, योगेन्द्र के साथ सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर गोवर्धन भगवान की पूजा की। संगीतमयी कथा के दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे।



आगे तस्वीरों में देखें...




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




आगे तस्वीरों में देखें...



इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम