आंध्र के CM पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में युवक हिरासत में

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 11:21 PM (IST)

हैदराबाद। सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुंटुर जिले की पुलिस ने हैदराबाद के शमशाबाद से रवि किरन नाम के युवक को उसके घर से हिरासत में लिया।

किरन पर आरोप है कि उसने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री नायडू, उनके पुत्र एवं आईटी मंत्री एन. लोकेश और राज्य की विधान परिषद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की और इनकी फोटोशाप की हुई तस्वीरें पोस्ट कीं। पुलिस का कहना है कि रवि को गिरफ्तार किया जाए या नहीं, यह निर्णय उससे पूछताछ के बाद लिया जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस के अनुसार विधान परिषद के एक सदस्य ने परिषद के सभापति चक्रपाणी से इस पोस्ट को लेकर शिकायत की थी। उसके बाद पुलिस एलर्ट हो गई। राज्य में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी ने उसके नेताओं को सोशल मीडिया पर बदनाम करने में वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने की शंका व्यक्त की है।

ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका