शिक्षक समाज के प्रकाश स्तम्भ : शिक्षा राज्य मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 11:06 PM (IST)

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे देश, समाज और राज्य के विद्यालयों को प्रकाश स्तम्भ बनाएं। उन्होंने शिक्षकों को भारतीय संस्कृति के संवाहक बनते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान बांटने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य के साथ विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास के लिए कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पाठशालाएं प्रकाश ग्रह होती हैं। वहीं से ज्ञान का प्रकाश चहुंओर फैलता है।
देवनानी शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘प्रिंसिपल समिट एंड टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड’ समारोह में संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति पांच हजार साल से भी अधिक पुरानी है। हमारे पास शिक्षा की अनमोल धरोहर है, हमारी समृद्ध परंपराएं हैं, पौराणिक ग्रंथ हैं। जरूरत इस बात की है कि उनके बारे में विद्यार्थियों को समय-समय पर अवगत कराने की प्रधानाचार्य पहल करें। इस अवसर पर प्रो. अरुण के पुजारी, मणिपाल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चासंलर गोपालाकृष्णा प्रभु, प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती ने विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम समन्वयक रिचा अरोड़ा ने बताया कि विद्यालयों के 200 से अधिक प्रधानाचार्यों ने संगोष्ठी में विचार रखे, जिनसे विद्यालयी शिक्षा के स्तर वृद्धि में मदद मिलेगी।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे