सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी से निकालना घातक सिद्ध हुया-अनिल ठाकुर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 10:07 PM (IST)

बठिंडा। आप पार्टी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अनिल ठाकुर ने आज कहा कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी से अचानक एक तरफ कर देना पार्टी के लिये घातक सिद्ध हुया है। इस कारण बहुत से अच्छे पार्टी वर्कर पार्टी से अलग हो गये तथा पार्टी कमजोर हो गई। इससे पंजाब के लोगों में गलत संदेश गया है।
अनिल ठाकुर का यह बयान आप की राजनीति में घामसान मचा देगा। लगता है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब शाखा में दिल्ली के थोपे गये नेताओं के विरूद्ध बगावत के सुर उभरने शुरू हो गये है जिस कारण कभी कोई बड़ा धमाका हो सकता है। ठाकुर ने प्रैस कान्फ्रैंस में यह भी कहाकि पार्टी द्वारा पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा न देना , दिल्ली हाईकमान के पंजाब में भेजे गये नेताओं द्वारा पंजाब के वर्करों की सुनवाई न होना पार्टी की हार के कारणों में शामिल हैं। अनिल ठाकुर ने कहाकि उन्होंने कहाकि पंजाब के आप कार्यकर्तायों मे नया जोश व उत्साह भरने के लिये तथा संगठन को मजबूत करने के लिये राजनैतिक अफेयर कमेटी बनाई जाये।
उन्होंने कहाकि पंजाब में विधानसभा चुनावों में चाहे आप पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है परन्तु आशा से कम मिली सीटों के कारण पार्टी ववर्कर आज अपने आपको थका हुया महसूस कर रहा है। उन्होंने यह भी कहाकि 2019 के लोकसभा चुनावों को जीतना है तो वर्करों में जोश भरना जरूरी है। आप नेता ने कहाकि पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी वर्करों ने जितनी मेहनत की थी उतना उन्हें लोगों ने फल नहीं दिया।
अनिल ठाकुर ने कहाकि अगर पार्टी को पंजाब में मजबूत करना है तो राज्य में पंजाब के नेताओं को ही काम करने व फैसले लेने की ताकत देनी चाहिये तथा राजनैतिक अफेयर कमेटी बनाई जिसमें पंजाब के लोगों को पहली दी जाये।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे