सरकार से विधायक ही नहीं मंत्री, सांसद भी नाराज-भुक्कल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 8:32 PM (IST)

झज्जर। कांग्रेसी विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सत्ता पक्ष के विधायकों की नाराजगी पर बड़ा बयान दिया है। भुक्कल ने बीजेपी के बीजेपी के विधायको की नाराजगी मंत्रालय में फेरबदल होने के संकेत बयां कर रही है।

पूर्व शिक्षा मंत्री शुक्रवार को झज्जर में अपने निवास स्थान पर हलके के लोगो से मुलाकात करने पहुंची थी। उन्होने क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनी तो वही दूसरी ओर पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए बीजेपी पर तीखे प्रहार भी किए। भुक्कल ने कहा कि आज प्रदेश के हालात बेहद खराब है और ये स्वयं सत्ता पक्ष के विधायक की जुबानी और नाराजगी बयां कर रही है। आज बीजेपी के विधायक , एमपी यहां तक मंत्री भी नाराज है।र उनकी नाराजगी से साबित हो रहा है कि बहुत जल्द मध्यवर्ती चुनाव हो जाए। भुक्कल यही नही रूकी उन्होनें सरकार के लाल बत्ती के फैसले पर कड़ा कटाक्ष किया। भुक्कल ने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही बीजेपी के विधायक नाराज है अब उनकी बत्ती भी छिन ली। बड़ी मुश्किल से बत्ती मिली थी अब उनको उतरवाकर अलमारी में रखवाया जा रहा है।

भुक्कल ने कहा कि इस फैसले से बीजेपी के विधायको में ओर नाराजगी बडेगी चाहे तो नार्कोे टेस्ट करवा लिया जाए उनके विधायको का बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा। वही पूर्व मंत्री किसानो के प्रति भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज किसानो और आढतियों की हालत बेहद खराब है। उनकी फसलो की पेंमट तक नही मिल रही है। किसानो के प्रति बड़े-बड़े दाव करने वाले सूबे के कृषि मंत्री अब कहा जब उन्ही के गांव की मंडी के ये हालात है कि वहा के आढती व किसान जाम लगाने पर मजबूर है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे