मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कराए 4 बाल श्रमिक मुक्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 8:18 PM (IST)

उदयपुर। मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है। टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान एक भोजनालय के संचालक को भी गिरफ्तार किया। यूनिट टीम के अनुसार मुखबीर की सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के साथ शहर के भुपालपुरा में परथाजी नमकीन के गोदाम और प्रतापनगर के बोहरा गणेशजी इलाके में एक भोजनालय पर छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई में टीम ने 4 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और लक्ष्मी भोजनालय के संचालक वृद्विशंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान एक अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है। भाटी ने बताया कि सभी बच्चे आदिवासी इलाको के रहने वाले हैं, जिन्हें पैसों के लालच में यहां लाया गया था। वहीं छुडाए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति भेज दिया गया है।

यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...