गृहमंत्री ने किया सज्जनगढ़ पैलेस रोड पैवरीकरण का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 8:06 PM (IST)

उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ पैलेस रोड के पैवरीकरण कार्य का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया। नगर विकास प्रन्यास के माध्यम से 30 लाख रुपए की लागत से करीब सवा किलोमीटर लम्बी सड़क का पैवरीकरण कार्य होगा। इस मौके पर कटारिया ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में विविध नवाचारों और समर्पित प्रयासों से सज्जनगढ़ क्षेत्र पर्यटकों के आवाजाही का प्रमुख केन्द्र बन चुका है, जहां पिछले साल करीब साढ़े चार लाख पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि वन विभाग, नगर निगम और यूआईटी सहित अन्य विभागों के विशेष प्रयासों से ये स्थल प्राकृतिक सौंदर्य का बेहतरीन रमणीक स्थल बनता जा रहा है। यहां आने के बाद पर्यटकों को सुखद अनुभूति होती है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने बड़ी के जरिए सज्जनगढ़ क्षेत्र में जलापूर्ति की बात कही और कहा कि इससे अभयारण्य के साथ आमजन को भी पेयजल की सुलभता होगी। समारोह में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, डिप्टी मेयर लोकेश द्विवेदी, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) टी मोहनराज, वन संरक्षक आईपीएस मथारू, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता और मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर भी मौजूद रहे। सज्जनगढ़ के लिए 1.5 करोड़ स्वीकृतगृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सज्जनगढ़ महल में प्रकृति व्याख्या केन्द्र के लिए 80 लाख और सज्जनगढ़ क्षेत्र में जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय के लिए 50 लाख की स्वीकृत जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।सज्जनगढ़ से एक साल में हुई चार करोड़ की आयमुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि सज्जनगढ़ के प्रति पर्यटकों ने विशेष रूचि दर्ज कराते हुए बीते वर्ष साढ़े चार लाख पर्यटकों ने भ्रमण किया। जिससे करीब चार करोड़ रुपए की आय हुई। जिसमें 1 करोड़ रुपए बायलॉजिकल पार्क और सज्जनगढ़ महल से तीन करोड़ की राजस्व आय हुई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे