बजरंग दल ने नेता प्रतिपक्ष डूडी का पुतला फूंका

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 8:17 PM (IST)

टोंक। बजरंग दल की मालपुरा इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस रामेश्वर डूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही पुतला फूंका।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष डूडी द्वारा बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद पर प्रतिबंध लगाने का विवादस्पद बयान दिया है, जो निंदनीय है। कार्यकर्ताओं ने डूडी के इस बयान को सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे वाला बताते हुए कड़ी निंदा की।

कार्यकर्ताओं ने व्यास सर्किल चौराहे पर जमकर प्रदर्शन करते हुए डूडी का पुतला जलाया तथा राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के नाम एसडीएम शंकरलाल सैनी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने डूडी के इस विवादस्पद बयान की निंदा करते हुए नैतिकता के आधार पर डूडी द्वारा माफी मांगने अथवा पद से इस्तीफा देने की मांग की। कार्यकर्ताओ ने चेतावनी देते हुए बताया कि डूडी द्वारा अपने बयान पर माफी नहीं मांगे जाने की दशा में हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे