कुछ खास है HONDA की CBR1000RR Fireblade स्पोर्ट्स बाइक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 4:52 PM (IST)

देश में अपनी 25वीं एनिवर्सरी पर होंडा ने अपनी नई मोटरसाइकिल CBR1000RR फायरब्लैड को लाॅन्च किया है। यह एक फुल्ली फेयर्स स्पोर्ट्स बाइक है जो ड्यूल कलर काॅम्बिनेशन में उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल CBR1000RR फायरब्लैड व CBR1000RR फायरब्लैड-SP सहित दो माॅडल में उतारी गई है। देश में इसे सीबीयू (कम्प्लीट बिल्ड यूनिट) रूट के जरिए उतारा जाएगा। अगर आपको यह बाइक पसंद आ रही है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे सीधे डीलरशिप से जाकर नहीं ले सकते। इसके लिए आपको पहले डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कराई होगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिलहाल बुकिंग मुम्बई व दिल्ली के विंग वर्ल्ड आउटलेट्स पर ही हो पाएगी। उसके बाद ही आपको यह मोटरसाइकिल मिल सकेगी। इस मोटरसाइकिल को 2016 में इटली में के मिलान शहर में हुए EICMA मोटर शो में भी दिखाया जा चुका है।

ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक

सबसे पहले बात करें CBR1000RR फायरब्लैड की तो इस मोटरसाइकिल में 999cc का इनलाइन, 4 सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 192PS की पावर 13,000rpm पर जनरेट करता है, वहीं 114Nm टाॅर्क 11,000rpm पर देता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से इस सेटअप को जोड़ा गया है। इस स्पोर्ट्स बाइक में ABS सिस्टम, राइड-बाॅय-वायर टेक्नोलाॅजी, HSTC (9-लैवल होंडा सिलेक्टेबल टाॅर्क कंट्रोल), SEB (सिलेक्टेबल इंजन ब्रेक) सिस्टम, HESD (होंडा इलेक्ट्राॅनिक स्टीयरिंग डंपर), डाउनशिफ्टर्स असिस्ट, राइडिंग माॅडल सलेक्ट सिस्टम और पावर सलेक्टर्स जैसे फंक्शन देखने को मिलेंगे।
होंडा मोटो जीपी बाइक की तरह TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले भी यहां मिलेगी। इस मोटरसाइकिल का कर्व वेट 196 किलोग्राम है, जबकि ग्राउण्ड क्लेरेंस 832mm है। इस मोटरसाइकिल का दाम 17.61 लाख रूपए रखा गया है जो एक्सशोरूम, दिल्ली है। मुकाबला यामाहा R1, कावासाकी ZX-10R, सुजु़की GSX-S और MV अगस्ता F4 से है।

जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें

अब बात करें CBR1000RR फायरब्लैड-SP की तो यह टाॅप माॅडल है और टेक्निकल फीचर्स पहले माॅडल जैसे ही हैं। IMU (इंटरिया मैनेजमेंट यूनिट), RLC (रियर लिफ्ट कंट्रोल) आदि फीचर्स अतिरिक्त हैं। ग्राउण्ड क्लेरेंस 129mm और ग्रोस वेट 195 किलोग्राम है। LED हैडलैंप्स, 16 लीटर फ्यूल टैंक और ड्यूल डिस्क फ्रंट में व सिंगल डिस्क रियर व्हील में मिलेंगे। मुकाबला डुकाटी 1299, यामाहा R-1M और एमवी अगस्ता F4 RR से है। रेड, ब्लैक व व्हाईट सहित 3 ड्यूल कलर में यह स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध होगी।

Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम