राजस्थान हाईकोर्ट के वकीलों ने किया एडवोकेट एक्ट में संशोधन का विरोध

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 4:16 PM (IST)

जोधपुर। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट के वकीलों ने विरोध जताया। वकीलों की मांग है कि सरकार इन सिफारिशों को न माने। इस बीच शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने लॉ कमिशन ऑफ इंडिया द्वारा एडवोकेट्स एक्ट 1961 में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में शुक्रवार को संशोधित बिल की प्रतियां जलाई।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अधिवक्ता रणजीत जोशी ने बताया कि एक्ट में ये बदलाव गैरजरूरी हैं, ये बात सरकार को भी समझनी चाहिए। यही वजह है कि एडवोकेट एक्ट में व्यापक बदलाव करने की विधि आयोग के प्रस्ताव को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट के वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक स्वर में वकीलों ने इस संशोधन का विरोध किया। अधिवक्ता जगमाल चौधरी, गोविन्द जोशी, रामनिवास विश्नोई, फिरोज खान, एमआर डेलू, कमल सिंह, लोकपाल सिंह, महिपाल विश्नोई समेत बड़ी संख्या में एक्ट को लेकर विरोध जताया गया।

परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

काला कानून बर्दाश्त नहीं

"हम एक स्वर में इस काले कानून को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्योंकि, इस कानून के पारित होने के बाद अधिवक्ताओं को वकालत करना मुश्किल ही नहीं बल्कि असहज हो जाएगा।"
कैलाश पंचारिया, अधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर

यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख