स्वास्थ्यवर्धक गन्ने का जूस, करें गर्मी को दूर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 4:16 PM (IST)

गन्ने का जूस गर्मियों के मौसम में सबसे अच्छा पेय माना जाता है। गन्ने का रस बुखार के रोगियों के लिए अत्यंत हितकारी है। एक शोध के अनुसार, गन्ने के रस का सेवन से रोगों को लाभ मिलता है। इसे पीने से कई प्रकार की बीमारियों जैसे, एनीमिया, हिचकी, जौण्डिस आदि बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
गन्ने के रस में ज्यादा बर्फ मिलाकर नहीं पीना चाहिए, सिर्फ रस पीना ज्यादा लाभकारी है। ऐसे ही गन्ने के कई फायदे हैं जिनके बारें में आज हम आपको अच्छी तरह से बताने वाले हैं। तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...


अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गन्ने को जूस नियमित सेवन करने से लीवर में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन नहीं होता। यदि इंफेक्शन होता भी है तो इसमें कमी आती है। गन्ने का जूस लीवर को रक्षा करता है।

रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स

गन्ने के रस में पोषक तत्वों का फायदा तभी मिलेगा जब साफ व स्वस्छ जूस हो और ताजा हो, जिससे यह ऑक्सीडाइज न हो सके।

6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते

गन्ने का रस पीने से स्किन को अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड मिलता है जो कीलमुंहासे दूर करने लाभकारी होता है।

कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं

गन्ने का रस गर्मियों में सेवन करने डी-हाइड्रेशन से बचा जा सकता है।

गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स

विटामिन डी के चमत्कारी लाभ