SPECIAL: मोदी के स्वच्छ गांव का बीड़ा उठाया यहां इस वानर सेना ने..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 1:54 PM (IST)

दीपक चौधरी,मुरादनगर (गाजियाबाद)। देश में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां खुद प्रधानमंत्री मोदी लोगों को खुले में शौच न करने की बात कहते नजर आते हैं,वहीं गाजियबाद के मुरादनगर इलाके के एक गांव की एक महिला प्रधान लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ वानर सेना का निर्माण किया। जिसमें बच्चे महिला पुरुष सभी शामिल है। जो कि लोगों को खुले में शौच करने से रोकते हैं।

हाथ में टॉर्च और सिटी लिए ये बच्चे और महिलाएं मुरादनगर के गाँव बसंतपुर सेंतली की ग्राम प्रधान अपर्णा त्यागी की स्वच्छ वानर सेना का हिस्सा है। भोर होते ही गाँव में निकल पड़ते हैं,और खुले में शौच करने वाले लोगों को रोकते हैं और उन्हें इसके नफा नुकसान समझते हुए नजर आते हैं। खुद ग्राम प्रधान भी इस दौरान सुबह होते ही निकल पड़ती है अपनी वानर सेना के साथ ओर खुले में शौच करने से लोगों को रोकती ओर समझाती नजर आती हैं। ये खुद प्रधान मंत्री मोदी को अपना आदर्श मानती हैं और उनके द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के लिए बढ़ चढ़कर निरंतर प्रयासरत रहती हैं।हालांकि इस दौरान कई बार कुछ लोगों का विरोध भी इनको झेलना पड़ता है मगर वानर सेना और ग्राम प्रधान किसी भी हालत में पीछे नहीं हटते।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं इनकी वानर सेना में शामिल बच्चे लड़के और लड़कियां भी इस पहल में अपना पूरा योगदान देते नजर आते हैं। और सुबह होते ही हाथों में टोर्च ओर सिटी लेकर निकल पड़ते हैं।यही कारण है कि इस वानर सेना के चलते ही गांव लगभग खुले में शौचमुक्त हो चुका है।



यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

हालांकि खुद प्रधानमंत्री भी खुले में शौच ना करने की वकालत करते हुए नजर आते है मगर जिस तरह बसंतपुर सेंतली गांव के हालात ये वानर सेना ही बदल रही है।

यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...