दल बदलु नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग को बनाना चाहिए कानून - चांवला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 12:53 PM (IST)

अमृतसर। पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांता चांवला ने कहा है कि दल बदल की परिपाटी को रोकने के लिए चुनाव आयोग को इसके खिलाफ कानून बनाना चाहिए। इसके तहत ये यह प्रावधान किया जाना चाहिए कि एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने वाले कम से कम तीन वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकें।
उन्होंने कहा कि पहले उत्तरप्रदेश में और अब दिल्ली में सत्ता खो चुकी राजनीतिक पार्टियों के नेता जिस तरह दल बदल रहे हैं और विधायक, मंत्री बनने की चाह में नैतिकता को भी भूलते हुए जिस ढंग से उन राजनीतिक दलों के नेताओं के आगे सिर झुका रहे हैं, जिनके पहले वे कट्टर विरोधी थे। उसे देखकर तो यही लगता है कि जिन्हें एक बार सत्ता का स्वाद पड़ जाए, वे राजनीतिक ताकत के बिना वैसे ही तड़पते हैं जैसे पानी बिना मछली।
चांवला ने कहा कि दिल्ली में एक ही सप्ताह में पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली और अब महिला कांग्रेस की प्रधान बरखा शुक्ला ने अपनी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शरण ली है। यह वैसे ही है जैसे उत्तरप्रदेश में रीता जोशी और बीएसएपी के स्वामीनारायण मौर्य मंत्री बनकर मुस्कुरा रहे हैं। यद्यपि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि जिस पार्टी के बल पर वर्षों तक राज किया, अब उसे किस नैतिकता के आधार पर छोड़ा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे