हिमाचल में राज्यपाल सहित कई मंत्रियों ने हटाई लाल बत्ती

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 11:09 AM (IST)

केंद्र सरकार द्वारा वीआईपी कल्चर खत्म करने के उद्देश्य से वाहनों से बत्ती हटाने के फैसले पर हिमाचल में भी अमल शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद हिमाचल में राज्यपाल सहित कई मंत्रियों ने पहल करते हुए सबसे पहले अपनी गाडियों की लाल बत्ती को खुद अपने हाथों से हटाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमण्डल की बुधवार को आयोजित बैठक में एक मई से वाहनों से लाल बत्ती हटाने का फैसला लिया गया है। निर्णय का स्वागत करते हुए मंत्रियों ने अन्य मंत्रियों से जल्दी ही अपनी गाडियों से लाल बत्ती हटाने का अनुग्रह किया है। आगे के पार्ट में आप जानेंगे कि किन-किन मंत्रियों ने अपनी कारों से लाल बत्ती को हटाया ...

राज्यपाल ने हटाई लाल बत्ती
बत्ती का वीआईपी कल्चर समाप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अग्रिम पहल की है। उन्होंने अपने वाहन तथा काफिले के सभी वाहनों से लाल बत्ती हटवाने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। राज्यपाल आज से प्रदेश से बाहर अपने चार दिन के प्रवास पर हैं। राजभवन से रवाना होने से पूर्व उन्होंने वाहनों से लाल बत्ती हटाई। वह सरकारी हैलीकाप्टर से दिल्ली गए और दिल्ली पहुंचने पर भी उन्होंने वहां उपलब्ध सरकारी वाहनों से लाल बत्ती हटाई।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विधायक रिखीराम कौंडल ने की पहलबिलासपुर। बिलासपुर जिला में झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल ने इस मामले में पहल की है। कल उन्होंने अपनी गाड़ी से बत्ती उतरवा दी। उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि वीआईपी कल्चर समाप्त करने की दिशा में यह सराहनीय कदम है। झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल के घर से रवाना होते समय ड्राइवर ने उनके निजी वाहन पर रोजमर्रा की तरह बत्ती लगाई, लेकिन गाड़ी में बैठने से पहले ही कौंडल ने उसे उतरवा दिया।

जानिए एक रोबोट और लडकी की अद्भुत प्रेम कहानी

कर्नल की स्काॅर्पियों अब हुई लाइटलैस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वीआईपी कल्चर ख़त्म करने को लेकर सरकाघाट के विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने सरकाघाट बाजार में अपने स्काॅर्पियों HP28B0007 से हिमाचल सरकार द्वारा विधायकों को प्रदान की गई एम्बर लाइट स्वयं हटा दी। विधायक ने कहा की अब वह अपने किसी भी वाहन पर बत्ती का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की।

अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना