प्रदर्शन पूर्व ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘ट्यूबलाइट’, 400 करोड की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017, 10:23 AM (IST)

हिन्दी सिने जगत में आमिर खान सलमान खान से लोकप्रियता के मामले में कमजोर हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे सलमान से ज्यादा लोकप्रिय हैं। उनकी फिल्म नित नए रिकॉर्ड कायम करती है और सलमान खान की फिल्में उस रिकॉर्ड का पीछा करती हैं। हिन्दी सिने जगत को 100 करोडी क्लब आमिर खान ने ही दिया है। वर्ष 2008 में प्रदर्शित हुई ‘गजनी’ ऐसी पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 10 सौ करोडी फिल्में देकर एक नया इतिहास रच दिया। इसी लाइन पर अभिनेता अक्षय कुमार चल रहे हैं जिन्होंने लगातार 4 सौ करोडी फिल्में देकर स्वयं को दूसरा सबसे सफल सितारा सिद्ध किया है। सलमान खान ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपनी लागत वसूल कर लेती है। लिहाजा, रिलीज होने के बाद जो भी कमाई होती है, वह मुनाफा ही होता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऐसा ही कुछ उनकी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जो इससे पहले भी सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। यह सलमान खान का स्टारडम है जिसके चलते ट्यूबलाइट ने प्रदर्शन पूर्व ही 200 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इतना तो कई सुपरहिट फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं होता है। स्वयं सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 198 करोड था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड की कमाई करने में असफल रही थी।

दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली

गौरतलब है कि सोनी म्यूजिक ने फिल्म के संगीत अधिकार 20 करोड में खरीदे हैं। इस फिल्म में कुल मिलाकर तीन गीत हैं और सोनी ने हर गीत की कीमत 6.66 करोड से ज्यादा दी है। इस फिल्म के संगीत को बेहतरीन बताया है जिसके हिट होने की पूरी उम्मीद है। एनएस स्टूडियोज ने फिल्म की थियेट्रिकल राइट्स 132 करोड में खरीदे हैं। जबकि एक चीनी कंपनी ने चीन के लिए 35 करोड़ में थियेट्रिकल राइट्स खरीदे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो सलमान खान की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड की कमाई कर ली है। जबकि फिल्म का बजट 90 करोड का है अर्थात् फिल्म अभी मुनाफा का सौदा और ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। यह पहली बार है कि जब ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन के साथ सलमान खान फिल्म्स और यशराज एक साथ आये हैं। यशराज फिल्म्स ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीद लिये हैं। इसमें मिडिल ईस्ट और नार्थ अफ्रीका भी शामिल है। यशराज फिल्म्स का कहना है फिलहाल सलमान खान सबसे बडे बॉक्स ऑफिस स्टार हैं, जो हर फिल्म के साथ आगे ही बढते जा रहे हैं। ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर काफी क्रेज है। कोई शक नहीं कि फिल्म शानदार बिजनेस करेगी।

2017: अभिनेत्रियों में इनका रहेगा वर्चस्व, बाकी सब पीछे

सलमान खान फिल्म्स के सीओओ का कहना है कि हमारे प्रोडक्शन हाउस की अन्तिम फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ओवरसीज में सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म रही है और हमें उम्मीद है कि ‘ट्यूबलाइट’ नए रिकॉर्ड दर्ज करेगी। इसके साथ ही यह पहली भारतीय फिल्म होगी, जो भारत और चीन दोनों देशों में एक साथ प्रदर्शित होगी। इससे पहले चीन में हिन्दी फिल्मों का प्रदर्शन होता रहा है लेकिन यह सब फिल्में भारत में प्रदर्शित होने के छह से आठ माह बाद प्रदर्शित होती हैं। 3 इडियट्स, पीके, बाहुबली, हैप्पी न्यू ईयर भी चीन में रिलीज की गई थीं, लेकिन भारत में प्रदर्शित होने के 8 माह बाद। ऐसा ही कुछ अब आमिर खान की ‘दंगल’ के साथ हो रहा है। इन दिनों आमिर खान चीन में ‘दंगल’ का प्रचार करने में लगे हैं। यह फिल्म 5 मई को वहां पर प्रदर्शित होने जा रही है।

जब अजय TO आमिर ने किया FIRST किस!

कहा जा रहा है कि ‘ट्यूबलाइट’ की पहली स्क्रीनिंग फिल्म की नायिका झू-झू एवं उनके परिवार वालों के लिए रखी जाएगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्टों की मानें तो सलमान खान की यह फिल्म 400 करोड क्लब की शुरुआत कर सकती है। पहले आमिर खान की ‘दंगल’ से यह उम्मीद की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 386 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ ने 304 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि उनकी यह सफलता पिछली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से कम रही। ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड का कारोबार किया था।

क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका