अकाल तख़्त साहिब के 13 लाख 75 हजार रुपए के सामान की भेंट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 7:42 PM (IST)

अमृतसर। जालंधर की एक संस्था ने सोने की कलगी असली मोतियों की माला एक सोने की अंगूठी और एक सोने का चोल साहिब जिसकी कीमत 13 लाख 75000 है को अकाल तख्त साहिब में चढ़ाया। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने अरदास की। इस मौके अकाल तख़्त के जथेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का कहना है कि जालंधर की संस्था तेरा एक नाम तारे संसार की तरफ से ये निशानियां अकाल तख़्त साहिब को भेंट की है।

इस मौके पर बाबा बलविंदर सिंह का कहना है कि उन्हें ख़ुशी हो रही है कि आज अकाल तख़्त साहिब पर उन्होंने सोने की कलगी के साथ कई निशानिया भेंट की है। उनका कहना है कि इससे पहले उनकी संस्था द्वारा तख़्त श्री केश गढ़ तख़्त श्री दमदमा साहिब तख़्त श्री पटना साहिब तख़्त श्री चमकौर साहिब में सोने की कलगी और कई सोने की निशानियां भेंट की जा चुकी हैं।

अकाल तख़्त के जथेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का कहना है की अकाल तख़्त साहिब में जालंधर की संस्था ने कुछ निशानियां भेट की है इससे पहले इस संस्था दुवारा पांचो तख्तो की सेवा निभा चुके हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे