क्या टूट पाएगा यूसुफ का रिकॉर्ड? ये हैं IPL की 10 सबसे तेज फिफ्टी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट आईपीएल-10 में अब तक 21 मैच खेले जा चुके हैं। हर बार की तरह इस दफा भी चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन ठोके।

यह इस आईपीएल का 34वां अर्धशतक है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड नहीं टूटा है। यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है। यूसुफ ने 24 मई 2014 को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। यह मुकाबला कोलकाता ने 34 गेंदों पहले चार विकेट से जीता।

आईपीएल-10 में सबसे तेज फिफ्टी कोलकाता के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने उड़ाई है। लिन ने 7 अप्रैल को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किए, जो आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज फिफ्टी है।

अब हम देखेंगे आईपीएल के 9 और सबसे तेज अर्धशतक :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुरेश रैना

कब : 30 मई 2014
कहां : मुंबई
टीम : चेन्नई सुपर किंग्स
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
50 रन के लिए खेली गेंदें : 16
नतीजा : किंग्स इलेवन पंजाब 24 रन से जीता


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

एडम गिलक्रिस्ट

कब : 22 मई 2009
कहां : सेंचुरियन
टीम : डेक्कन चार्जर्स
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 17
नतीजा : डेक्कन चार्जर्स 14 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


टी20 में यह कमाल करने वाले 12वें गेंदबाज बने हरभजन सिंह, देखें...

क्रिस गेल

कब : 23 अप्रैल 2013
कहां : बेंगलुरू
टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
विरुद्ध : पुणे वॉरियर्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 17
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 130 रन से जीता


IPL : नेहरा 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज, देखें टॉप-10

क्रिस मौरिस

कब : 27 अप्रैल 2016
कहां : दिल्ली
टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स
विरुद्ध : गुजरात लॉयंस
50 रन के लिए खेली गेंदें : 17
नतीजा : गुजरात लॉयंस 1 रन से जीता


एंड्रयू टाई ने इस मामले में की अमित मिश्रा की बराबरी, ये हैं टॉप-10

किरोन पोलार्ड

कब : 28 अप्रैल 2016
कहां : मुंबई
टीम : मुंबई इंडियंस
विरुद्ध : कोलकाता नाइट राइडर्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 17
नतीजा : मुंबई इंडियंस 12 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


RCB के कोच डेनियल वेटोरी ने यह बताया खराब प्रदर्शन का कारण

रोबिन उथप्पा

कब : 16 मार्च 2010
कहां : बेंगलुरू
टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
50 रन के लिए खेली गेंदें : 19
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 7 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ओवेस शाह

कब : 15 अप्रैल 2012
कहां : बेंगलुरू
टीम : राजस्थान रॉयल्स
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
50 रन के लिए खेली गेंदें : 19
नतीजा : राजस्थान रॉयल्स 59 रन से जीता


बद्री ने लगाई IPL-10 की पहली हैट्रिक, जानें-हर सीजन मेें किसने लगाई...

डेविड मिलर

कब : 20 अप्रैल 2014
कहां : शारजाह
टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
विरुद्ध : राजस्थान रॉयल्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 19
नतीजा : किंग्स इलेवन पंजाब 8 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


बद्री ने लगाई IPL-10 की पहली हैट्रिक, जानें-हर सीजन मेें किसने लगाई...

आंद्रे रसैल

कब : 9 मई 2015
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
50 रन के लिए खेली गेंदें : 19
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 1 गेंद पहले 1 विकेट से जीता

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....