नशा मुक्ति के लिए निकाली गंगाजल कलशयात्रा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017, 7:40 PM (IST)

बासवांड़ा। बिहार की तरह अब बांसवाड़ा में भी शराब बंदी के लिए पहल शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने भी अब शराब से दूरी बना ली है। जिले के छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र में शराब से मुक्ति पाने के लिए आदिवासी समुदाय के लोगों ने मंगलवार को क्षेत्र में गंगाजल कलश यात्रा निकाली और विभिन्न समाजों को नशामुक्त रहने का संदेश दिया। पूर्व मंत्री दलीचंद मईड़ा ने बताया कि यह जनजातीय अंचल है, जिसमें आदिवासी लोगों में नशामुक्ति के लिए एक विशेष गंगाजल कलश यात्रा निकाकर आमजन को सभी तरह के व्यसन व नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया है। कलश यात्रा के बाद विशाल धर्मसभा का भी आयोजन किया गया।


आगे तस्वीरों में देखें...

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी