शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अगस्त 2017, 5:57 PM (IST)

बॉलीवुड की ऐसी कई अदाकारा है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अभिनय की दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी हैं। लेकिन इन अभिनेत्रियों ने मनोरंजन जगत से तब मुह मोड़ लिया जब वो सात फेरों के बंधन में बंधी। ये अभिनेत्रियां अपने जमाने में इतनी मशहूर थी कि दर्शक इनकी फिल्में देखने जरूर जाया करते थे। इन अभिनेत्रियों में अपनी जिंदगी अपने जीवन साथी के लिए कुर्बान कर दी और उन्हीं की हो गईं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि ये कौन सी अभिनेत्रियां हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

असिन
अभिनेत्री असिन ने गजनी, खिलाड़ी 786 जैसे फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने शादी के बाद अभिनय से सन्यास ले लिया। असिन ने माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी की। जिसके बाद से कभी परदे पर नजर नहीं आई।


B Special: 23 की उम्र में खुला किस्मत का ताला, अनिल कपूर की वजह से बदला नाम

सायरा बानो
सायरा बानों अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के साथ 22 साल की उम्र में शादी रचाई और फिल्मों को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपनी सारी जिन्दगी दिलीप कुमार के नाम कर दी।


कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट!

मीनाक्षी शेषाद्री
दामिनी, घायल और हीरो जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी मीनाक्षी शेषाद्री ने भी शादी के बाद अभिनय को अलविदा कह दिया। मीनाक्षी, शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो गयी वहां वो अपने डांसिंग क्लास और दो बच्चों में बिजी रहती हैं।


38 साल छुपा था राज,अब जीनत ने किया राजकपूर को लेकर खुलासा

ट्विंकल खन्ना
भले ही ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में अपना सफल करियर नहीं बना पायी हो लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपना हमदम चुना। ट्विंकल ने शादी के बाद ही अपने फिल्मी करियर को ब्रेक दे दिया। ट्विंकल की आखिरी फिल्म ‘लव के लिए साला कुछ भी करेगा’ थी। ट्विंकल, आज अपने इंटीरियर डेकोराटर करियर में काफी व्यस्त हैं। साथ ही वो एक अखबार में अपना कॉलम चलाती हैं।


बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स

गायत्री जोशी
अपनी पहली ही फिल्म स्वदेस में दमदार एक्टिंग देने वाली गायत्री जोशी ने एक ही फिल्म के बाद सन्यास ले लिया। गायत्री ने साल 2005 में विकास ओबेरॉय, ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ शादी रचाई और अपनी एक्टिंग करियर से अलविदा ले लिया।


सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल

भाग्यश्री
भाग्यश्री अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’’में सलमान खान के साथ इश्क लड़ाने के बाद भाग्यश्री कुछ फिल्मों में तो नजर आई लेकिन उनका फिल्मी सफर इतना दमदार नहीं रहा। कुछ समय के बाद उन्होंने फिल्में करना बंद कर दिया।


38 साल छुपा था राज,अब जीनत ने किया राजकपूर को लेकर खुलासा

बबिता
अपनी जमाने की मशहूर एक्ट्रेस बबिता ने जब रंधीर कपूर से शादी रचाई तभी से उन्होंने बॉलीवुड में सन्यास ले लिया लेकिन उन्होंने अपनी दोनों बेटियों (करिश्मा और करीना) को बॉलीवुड में जाने के लिए प्रोत्साहित किया।


जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने

नम्रता शिरोडकर
‘वास्तव’ और ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ फिल्मों में काम कर चुकी नम्रता शिरोडकर ने अपने बॉलीवुड करियर को ब्रेक देकर टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबु के साथ 2005 में शादी के बंधन में बंध गयी।


जब अजय TO आमिर ने किया FIRST किस!

मन्दाकिनी
‘राम तेरी गंगा मैली’ और ‘आखिरी बाजी’ में काम कर चुकी मन्दाकिनी ने बॉलीवुड को अलविदा कर साल 1990 में एक बुद्धिस्ट भिक्षु से शादी कर ली। आज वो मुंबई में तिबेतन योगा क्लासेज में अपना समय व्यतीत करती हैं।


पहले बोल्ड फोटोशूट से लेकर अब तक है सुर्खियों में बनी

सोनाली बेंद्रे
‘सरफरोश’, ‘जिस देश में गंगा रहता हैं’ और ‘हमारा दिल आपके पास’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया उन्होंने प्रोडूसर गोल्डी बहल से शादी रचाई। वैसे वो फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आती हैं। इन दिनों वे छोटे परदे यानी टीवी पर बतौर जज बनी नजर आती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!

वैजयंती माला
हिंदी सिनेमा की शुरुआती फीमेल सुपरस्टार्स में से एक थीं वैजयंती माला। संगम (1964) और मधुमती (1958) उनकी ब्लॉकबस्टर मूवीज थी। उन्होंने देवदास (1955) में चंद्रमुखी के किरदार को अमर कर दिया। 60 के दशक के अंत तक उन्होंने फिल्मों से मना कर दिया और 1968 में शादी करके चेन्नई शिफ्ट हो गईं।


बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!

मुमताज
राजेश खन्ना के साथ मुमताज की केमिस्ट्री बेजोड़ थी। उन्होंने एक साथ आठ फिल्मों में काम कर दर्शाकों का दिल जीत लिया। मुमताज उन दिनों अपने अभिनय और सफलता की बुलंदी पर थी, उन्होंने करोड़पति मयूर माधवानी से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी।


बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!

शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर भारतीय फिल्मों की सशक्त अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने अमर प्रेम (1971 ), आराधना (1969) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। लेकिन नवाब पटौदी से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया।

‘शोले’ एक दृश्य को फिल्माने में लगा इतना वक्त, आज बनती हैं 6 फिल्में

जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख से 2012 में शादी करने के बाद फिल्मों से नाता तोड़ दिया हैं।

इस तस्वीर में पहचानिये आज के सुपरस्टार को?