डिजिटल इंडिया बनाने में देश के साथ दूसरे प्रदेशों की भी मदद करेगा राजस्थान : मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 5:54 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजस्थान आईटी सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है और हम शीघ्र ही डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने में दूसरे राज्यों तथा केन्द्र सरकार की मदद करने की स्थिति में आ जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि वे नई तकनीक और कौशल अपनाएं और राजस्थान को देश के मानचित्र पर डिजिटल-स्थान के रूप में स्थापित करें।

राजे मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान आईटी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शिता के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने देश की पहली राज्यस्तरीय आईपी टेलीफोनी हॉटलाइन का शुभारंभ किया तथा भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि सरकारी सेवाओं की डिलीवरी को गति प्रदान करने के लिए जो युवा आईटी से जुड़े महत्वपूर्ण समस्या समाधान लेकर आएंगे, उनके लिए एक करोड़ रुपए तक के वर्क ऑर्डर सीधे जारी किए जा सकेंगे। उन्होंने डिजिटल राजस्थान प्रदर्शनी को स्थायी संग्रहालय के रूप में स्थापित करने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोडक़र उनकी कार्यप्रणाली में जवाबदेही, कुशलता और पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और डिजिटल इंडिया अवॉर्ड, दी सीएसआई निहिलेंट अवॉर्ड और द एक्सप्रेस आईटी अवॉर्ड जैसे सम्मान राज्य को मिल चुके हैं। हमारे निरन्तर प्रयासों से आज राजस्थान आईटी के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ देना सुनिश्चित करने के लिए इन योजनाओं को भामाशाह प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। पोस मशीनों के उपयोग से आज पात्र व्यक्तियों को उनका राशन का हक बिना किसी लीकेज के मिल रहा है। राज्य बजट में इस बार कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिल सके। अटल सेवा केन्द्रों सहित प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में निशुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, सरकारी दफ्तरों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रमुख सरकारी विभागों में फाइल ट्रेकिंग व्यवस्था करने और 8 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण देने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं इस साल बजट में की गई हैं।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए राजस्थान आईटी समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह डेटा सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान राजे ने ई-मित्र सेवा केंद्र पर फोन कर तकनीकी जानकारी भी ली। क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों के विभाग अधिकारियों को ई-गवर्नेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।


यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

इस मौके पर राजे ने आईटी विभाग और आईटी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज भी देश के साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोग टेक्नोलॉजी से दूर हैं, आज यहां उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को गर्व होना चाहिए कि जहां आज वे इन सभी टेक्नोलॉजीस को जानते हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जो आज भी इस क्षेत्र में एक स्टेप के लिए संघर्ष कर रहे हैं।


इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी

राजस्थान के लिए राजस्थान डिजिटल प्लान के साथ-साथ भामाशाह योजना और ई-मित्र सेवा एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान राजे ने आईटी डिपार्टमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि भामाशाह योजना को सफल बनाने में पूरा योगदान है।


ताना मारने पर बसाया था यह शहर

इस दौरान ऑडिटोरियम में बैठे सभी आईटी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा की स्मार्ट सिटी और स्मार्ट सिटीजन तभी बन सकते हैं, जब आप आपके पास तकनीकी रूप से स्मार्ट डिसीजन ले पाएं और गवर्मेंट सेक्टर के विभिन्न विभागों की स्टडी कर उन्हें तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने के सॉल्यूशन दे पाएं।


परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

इस दौरान पुलिस विभाग के साइबर कमांड की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी ग्रामीण इलाके से लोग आएं और इन तकनीकियों के बारे में जानकारी हासिल करें, ताकि ये जानकारी दूसरे लोगों तक भी पहुंच सके।


इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हैकेथॉन प्रतियोगिता के विजेता कुंदन सिंह एवं उनकी टीम को 15 लाख रुपए, प्रथम उप विजेता अंकुश शर्मा एवं टीम को 10 लाख रुपए तथा द्वितीय उप विजेता अर्जुन शर्मा एवं टीम को 7.5 लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया।


इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग

राजे ने नागौर जिला कलेक्टर राजन विशाल, उदयपुर जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल एवं जयपुर स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ संदेश नायक सहित विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नागरिक सेवाओं की बेहतर डिलीवरी एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए सम्मानित किया।





यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के सदस्य टीवी मोहनदास पई ने कहा कि प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का रास्ता आईटी से होकर ही जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने कहा कि आज प्रदेश डिजिटल राजस्थान के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और आईटी नवाचारों के इस्तेमाल में एक अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है।




जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से संचालित किए जा रहे इनिशिएटिव्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वयं ड्रोन को उड़ाकर उसकी कार्यप्रणाली को समझा।



इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग

कार्यक्रम में मुख्य सचिव ओपी मीना सहित वरिष्ठ अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े उद्यमी, नवोदित उद्यमी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।


आगे तस्वीरों में देखें...


शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी


आगे तस्वीरों में देखें...


वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!


आगे तस्वीरों में देखें...


यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान


आगे तस्वीरों में देखें...


यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख


आगे तस्वीरों में देखें...


इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग


आगे तस्वीरों में देखें...


परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी


आगे तस्वीरों में देखें...


इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी


आगे तस्वीरों में देखें...


आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’


आगे तस्वीरों में देखें...


इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग


आगे तस्वीरों में देखें...


सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार


आगे तस्वीरों में देखें...



आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी


आगे तस्वीरों में देखें...



16 साल की सिंगर के खिलाफ 46 मौलानाओं का फतवा, जानें क्या है मामला


आगे तस्वीरों में देखें...



योगी आदित्यनाथ विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरते रहे हैं,पढें उनके 11 बयान


आगे तस्वीरों में देखें...



90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम


आगे तस्वीरों में देखें...



Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal


आगे तस्वीरों में देखें...



क्या है नाथ परंपरा, गोरखपुर मंदिर और महंतों का इतिहास?


आगे तस्वीरों में देखें...



ऐतिहासिक वुमन कार रैली : वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज


आगे तस्वीरों में देखें...



योगी आदित्यनाथ विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरते रहे हैं,पढें उनके 11 बयान


आगे तस्वीरों में देखें...



इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा


आगे तस्वीरों में देखें...



...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!


आगे तस्वीरों में देखें...



बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!


आगे तस्वीरों में देखें...



अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड


आगे तस्वीरों में देखें...



अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


आगे तस्वीरों में देखें...



यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा


आगे तस्वीरों में देखें...



केशव प्रसाद मौर्य चाय बेच पढे,18 साल प्रचारक रहे, अब करोडों के मालिक


आगे तस्वीरों में देखें...



अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड


आगे तस्वीरों में देखें...



एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है


आगे तस्वीरों में देखें...



यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा


आगे तस्वीरों में देखें...



यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी


यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान